जिंदगी एक सफर है सुहाना | Motivational Article In Hindi

जिंदगी एक सफर है सुहाना | Motivational Article In Hindi

बाबूमोशाय, ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं”


ये फेमस डायलॉग राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म आनंद में बोला था। इसका मतलब है कि हमारी जिंदगी क्वालिटी वाली होनी चाहिए, हम कितना जिए ये मायने नहीं रखता, मायने ये रखता है कि हम कैसे जिए। आइए मेरे साथ एक छोटे से जिंदगी के सुहाने सफर पर, दो टुक बात करते हैं 


जिंदगी एक सफर है सुहाना

(Motivational Article In Hindi)


अगर आप अभी मेरा आर्टिकल पढ़ रहे हो तो थोड़ा तसल्ली से बैठकर पढ़ना। दुनिया की भाग दौड़ से थोड़ा खुद को बाहर निकालकर ही ये आर्टिकल पढ़ना। 


इस माया नगरी में माया के पीछे भाग भागकर हमने अपनी सुहानी जिंदगी पता नहीं कितने ही पीछे छोड़ दी है। 


वो फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी खेलना और दोस्तों लड़ना झगड़ना। क्रिकेट में आउट होने के बाद भी बैटिंग के लिए लड़ना। 


धीरे धीरे सब खत्म होता चला गया। अब बस काम करो फिर घर आओ या बच्चों की बात करें तो स्कूल जाओ फिर फोन चलाओ, टीवी देखो ये ही सब रह गया है।


आजकल बच्चा भी रोता है तो मम्मी उसको चुप करवाने के लिए फोन थमा देती है। हे राम ये फोन न हो गया, तूफान हो गया। 


इस फोन ने पता नहीं कितने हो लोगों का बचपन और कितने ही लोगों के करियर बर्बाद कर दिए हैं, लेकिन सच बात ये भी है कि इसके सही इस्तेमाल ने लोगों को असीमित लाभ भी दिए हैं और उनके करियर संवारे भी हैं।


अपने खट्टे मीठे लम्हों को जीना सीखो दोस्तों। इंसान चाहे कितना ही बड़ा हो जाय उसके भीतर का सॉफ्ट कॉर्नर कभी नहीं मारता। पबस इस वर्चुअल दुनिया में वह सॉफ्ट कॉर्नर सो गया है, आज के दौर में उस सॉफ्ट कॉर्नर को जागृत करने की आवश्यकता है।


हमारा देश खेलों में पीछे इसीलिए तो है। यहां क्रिकेट तो बहुत लोकप्रिय है लेकिन बाकि खेल बहुत पिछड़ गए हैं। 


आज की डेट में कोई भी अपने बच्चें को मिल्खा सिंह या पीटी ऊषा जैसा एथलीट नहीं बनाना चाहता सब अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, सीए बनाना चाहते हैं।


अरे!! जिंदगी आपने अपनी जी ली है। अब, उन्हें अपने सपनों में रंग भरने दो। जो अच्छा लगता है उन्हें वो करने दो। जिंदगी एक सुहाना सफर है, इसे सुहाने सफर में रमणीय होने दो।


अपने हर पल को जिओ दोस्तों। अपनी जिंदगी को गुणवत्तापूर्ण बनाओ। जिंदगी लंबी से क्या ही होगा, कुछ नहीं होने वाला। दोस्तों अपनी लाइफ में वैल्यू एड करो।


अगर आप अपनी लाइफ में वैल्यू एड नहीं करोगे तो शायद आपकी लाइफ का इस्तेमाल कोई दूसरा अपनी वैल्यू एड करने के लिए कर रहा होगा।


लाइफ के हरेक पल जीने का मतलब ये नहीं है कि बिल्कुल ही मस्तमौले बन जाओ। इसका मतलब है कि हर परिस्थिति में खुश रहो और बड़े से बड़े काम को भी एंजॉय करके करो। आप बड़ी बड़ी चुनौतियां पल भर में पार कर जाओगे और आपको पता भी नहीं चलेगा।


Read Also :


Post a Comment

0 Comments