साइकिल की जंग

साइकिल की जंग

आज की हम अपनी इस पोस्ट में बेहतरीन मोटिवेशनल कहानी पढ़ेंगे 

(Best Motivational Story In Hindi) 



साइकिल की जंग
(Motivational Story In Hindi)


सुमित और अमित दोनों भाइयों के लिए उनके पापा ने बोर्ड के एग्जाम में अच्छे नंबर लाने पर गिफ्ट में साइकिल दिलाने का वादा किया। दोनों भाइयों ने जमकर पढ़ना शुरु कर दिया, लेकिन दोनों का पढ़ने का तरीका अलग अलग था।

सुमित पूरी किताब पढ़ता था, जबकि अमित एग्जाम में आने वाले जरूरी प्रश्नों को ही पढ़ता था। सुमित अमित को बार बार समझाया भी करता था कि तुम भी किताब में से ही पढ़ाई करो, क्योंकि किताब से बाहर एक्जाम में कुछ नहीं आएगा लेकिन अमित तो अपनी ही धुन में मस्त था।

पढ़े -

ईमानदारी का इनाम

चार घोड़ों की कहानी


बोर्ड के एग्जाम को बस अब 15 दिन ही रह गए थे। दोनों भाइयों के दिमाग में बोर्ड के एग्जाम से ज्यादा साइकिल चल रही थी। 


आखिर, बोर्ड के एग्जाम का दिन भी आ ही गया। सुमित और अमित दोनों भाइयों ने अपने सारे एग्जाम बहुत ही अच्छे से दिए।


अब, रिजल्ट का दिन था। रिजल्ट में, अमित बाजी मार जाता है, जबकि सुमित 5 नंबर से अमित से पीछे रह जाता है। अमित अपने स्मार्ट वर्क के कारण सुमित को रिजल्ट में पछाड़ देता है।


सीख (Moral Of The Story)


परिश्रम करने के साथ-साथ "स्मार्ट वर्क" करना भी जरूरी है। 




Post a Comment

0 Comments