दवाई हो तो ऐसी | हिंदी प्रेरक लघु कथा

दवाई हो तो ऐसी | हिंदी प्रेरक लघु कथा

दोस्तों, हम जरा जरा सी बातों पर आजकल इतने परेशान हो जाते हैं कि बाद में फिर तरह तरह की दवाएं भी खाने लग जाते हैं। क्या इन सब दवाओं का सेवन आपको और बीमार तो नहीं बना रहा है?


आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन रोचक कहानी जिसमें शायद आपको जवाब मिल जाएगा।



दवाई हो तो ऐसी
(Motivational Story In Hindi)


हकीम चंद की दवाई का जादू पूरे अनारगढ़ में मशहूर था, लोग दूर दूर से हकीम चंद के पास ईलाज के लिए आया करते थे। 


उनकी खुराक से बड़े बड़े खतरनाक रोग भी आसानी से दूर हो जाते थे।


हकीम चंद अनारगढ़ के जंगल में रहते थे और वहीं पर वो लकड़ियां काटने का काम भी करते थे।


एक बार एक व्यक्ति अपनी असाध्य बीमारी को लेकर हकीम चंद के पास आया और अपनी सारी तकलीफ हकीम चंद को उसने बता दी।


तब हकीम चंद ने उसकी बीमारी को समझते हुए, उसके लिए दो महीने की दवाई बना दी।


लेकिन, जब हकीम चंद ने उस व्यक्ति को दवाई के सेवन की विधि बताई तब उसने कहा कि इस दवाई को तुम्हें अपने पसीने के साथ लेना है।


वो व्यक्ती हकीम चंद की बात मानते हुए पूरे दो महीने उस दवाई का सेवन करता रहा लेकिन उसे पसीना निकालने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती थी इसलिए वह दिन रात जमकर कसरत करता था।


अब वो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो चुका था। 


अब, वो हकीम चंद के पास उनका शुक्रिया करने जाता है तो वो उन्हें भेंट में कुछ उपहार देने लगता है परंतु हकीम चंद वो उपहार लेने से मना कर देते हैं।


हकीम चंद कहते हैं 'तुम इस दवाई से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से ठीक हुए हो, मैंने तो बस तुम्हें एक जंगली घास दी थी जिसका कोई असर नहीं होता।


सीख
(Moral Of The Story)


हमें मेहनत से नहीं घबराना चाहिए। हर रोग की दवा का दूसरा नाम मेहनत ही तो है। जो व्यक्ति नित्य दिन प्रतिदिन कसरत करता है वह हमेशा तंदुरुस्त रहता है।


यह भी पढ़ें -


कोरोना का डर


हाथी की हार

दोस्तों, आपको हमारी ये motivational story in hindi पढ़के कैसे लगी? Comment box में जरूर बताएं. हमें support करने के लिए हमारी post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


अगर आपके पास भी motivational story in hindi या अन्य कुछ प्रेरणादायक विचार, कविताएं, प्रेरक प्रसंग या अन्य प्रेरक तथ्य इत्यादि हैं तो हमें जरूर भेजिएगा, अगर हमें आपकी पोस्ट अच्छी लगेगी तो हम उसे अपने blog में आपके फोटो सहित उसे जरूर publish करेंगे। आप हमें motivationalwala@gmail.com पर mail कर सकते हैं।

 

अगर आप हमें हमारी पोस्ट से संबंधित कुछ सुझाव देना चाहते हैं जैसे कि आप किन topics पर पोस्ट चाहते हैं तो आपका हार्दिक स्वागत है. हमें आप अपने बहुमूल्य सुझाव comment box में दे सकते हैं।






Post a Comment

1 Comments

  1. I must say
    You are a great blogger Mr ankur

    ReplyDelete

If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.