पेट्रोल पंप पर तेल भरने वाले का बेटा 23 साल की उम्र में बना IAS अधिकारी | IAS Success Story

पेट्रोल पंप पर तेल भरने वाले का बेटा 23 साल की उम्र में बना IAS अधिकारी | IAS Success Story

भारत की सर्वोच्च सरकारी पद IAS है। एक IAS अधिकारी बनने के लिए आपको UPSC परीक्षा पास करनी होती है। घर की तमाम आर्थिक मजबूरी से जीत पाकर प्रदीप IAS ऑफिसर बने हैं


पेट्रोल पंप पर तेल भरने वाले का बेटा 23 साल की उम्र में बना आईएएस अधिकारी 

(IAS Officer Struggle Story In Hindi)


UPSC की परीक्षा भारत की सबसे जटिल परीक्षा में से एक होती है। भारत में UPSC परीक्षा को पास करने के लिए हर साल लाखों की तादाद में लोग तैयारी करते हैं।


मगर उनमें से केवल 1000 लोग या उससे भी कम का सलेक्शन UPSC के द्वारा किया जाता है।


ऐसी ही जटिल परीक्षा को पास करते हुए प्रदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पूरे भारत में 26वी रैंक हासिल की है। 


प्रदीप सिंह ने UPSC की परीक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। 


प्रदीप ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनकी मेहनत उनके माता पिता के बलिदान के आगे कुछ भी नहीं है। 


इस वजह से उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया।


प्रदीप के पिता बिहार के गोपालगंज जिले से ताल्लुक रखते है। उनका पूरा परिवार गोपालगंज में रहता था मगर कुछ समय के बाद वह इंदौर चले गए। जहां से उनके बेटे प्रदीप ने बीकॉम की पढ़ाई की। 


अपनी पढ़ाई पूरा करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा की तैयारी शूरू की। 


प्रदीप सिंह के पिता इंदौर में एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर तेल भरते थे। 


उनके माता-पिता ने अपने बेटे के सपने की कद्र की ओर वह अपने सपने में कामयाब हो सके इसलिए उसे कोचिंग लेने के लिए दिल्ली भेजा। 


हम सब जानते है कि दिल्ली UPSC की कोचिंग के लिए बेस्ट जगह है। दिल्ली में कोचिंग की फीस को पूरा करने के लिए उनके पिता ने अपने घर तक को गिरवी रख दिया था। 


इसके बाद दिल्ली में रहने और वहां का कुछ खर्च निकालने के लिए प्रदीप को पैसे की जरूरत पड़ती तो प्रदीप के पिता ने अपने गांव के खेत भी बेच दिए। 


प्रदीप परिवार के इस बलिदान से भर गए और उन्होंने जी जान लगाकर मेहनत की। 


2019 में वो UPSC परीक्षा के लिए बैठे मगर अपना लक्ष्य IAS प्राप्त न कर पाए। उन्होंने UPSC परीक्षा को पास किया और IRS के पद पर नियुक्त हुए।


मगर उनका लक्ष्य IAS बनने का था। इस वजह से उन्होंने और कड़ी मेहनत की और नौकरी के साथ साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान दिया। 


इसके बाद 2021 में उन्होंने दोबारा UPSC की परीक्षा दी। इसमें उन्होंने अपने मन मुताबिक IAS का पद हासिल किया।


प्रदीप ने 2021 के UPSC बैच में ऑल इंडिया रैंक 26वी रैंक हासिल की है। 


Read Also :


सिमी करन | IAS Officer Struggle Story In Hindi


किरण बेदी जीवनी | Kiran Bedi First IPS Officer

Post a Comment

0 Comments