जिद्द अच्छी है या बुरी | Motivational Article In Hindi

जिद्द अच्छी है या बुरी | Motivational Article In Hindi

अच्छी बातें मेरे साथ के एक और नए अध्याय आप सभी का स्वागत है। जिद्द अच्छी हो तो लाइफ बन जाती है जिद्द बुरी हो तो लाइफ बिगड़ जाती है। आइए पढ़ते है ऐसा क्यों होता है। 


जिद्द अच्छी है या बुरी 

(Motivational Article In Hindi)


मेरे दोस्त सुमित को लाइफ में आईएएस ऑफिसर बनना था और ये उसकी जिद्द थी कि वो बनके ही रहेगा। उसने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कॉलेज टाइम में ही शूरू कर दी थी। 


जब वो मात्र 19 साल का था। अब वो कॉलेज से पास आउट हो चुका है और उसकी तैयारी को अब तक 4 साल हो चुके है और उसकी उम्र भी अब 23 की हो गई है।


अब मैं उससे मिला तो उसने कहा कि तैयारी जारी है…


क्या सुमित भविष्य में आईएएस ऑफिसर बन पाएगा???


वही अब बात करते हैं मेरी। मैं स्टेनोग्राफर बनना चाहता था और जब कॉलेज से पास हुआ था तो उस टाइम मुझे टीचर बनना था। 


स्टेनोग्राफर की तैयारी करी लेकिन सरकारी नौकरी नहीं लगी और अभी वर्तमान में मैं B.ED यानि टीचर का कोर्स कर रहा हूं। सोच रहा हूं क्यों न अब 24 में ही टीचर का कोर्स कर लेते हैं?


क्या मैं टीचर बन पाऊंगा?? आपकी क्या राय है इस बारे में??


अब ये दोनो कहानियां रियल है और रियल लाइफ से जुड़ी है। दोनों कहानियों में पॉजिटीव एस्पेक्ट हैं। मेरा तो ऐसा मानना है कि दोनो ही कहानियों में जिद्द अच्छी है।


जिद्द बुरी जब बन जाती है जब हम गलत रस्ते पर चल रहे हो। आप कॉलेज में पढ़ते है लेकिन फिर भी आप घर वालों से छोटे छोटे कामों के लिए पॉकेट मनी मांगते हो ये जिद्द बुरी हैं।


अगर जिद्द हो ना कुछ करने की और लाइफ में कुछ बड़ा बनने की। तब ही हम लाइफ में बड़े बन सकते हैं। 


मिल्खा सिंह ने भी कहा था कि हम लगन, इच्छाशक्ति और मेहनत के बलबूते हम लाइफ में कुछ भी कर सकते हैं।


तो दोस्तों! आज से जिद्द अच्छी पालना शूरू कर दो। आपका लाइफ स्टाइल ही बदल जायगा।


जय हिन्द!! जय भारत 


Read Also :


हार मत मानो रे | Motivational Article In Hindi


मुश्किल कुछ भी नहीं | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments