जो सोवत है वो खोवत है | Motivational Article In Hindi

जो सोवत है वो खोवत है | Motivational Article In Hindi

जो सोवत है वो खोवत है जो जागत है वो पावत है। जो कल करना है वो आज कर ले जो आज करना है वो अब कर ले…ये एक भक्ति गीत आज मैं सुन रहा था तो मुझे लगा आपसे भी सांझा कर लू। आइए पढ़ते हैं अच्छी बातें मेरे साथ 


जो सोवत है वो खोवत है

(Motivational Article In Hindi)


ये भक्ति गीत खुद में अपने आप एक गीत न होकर जीवन की हकीकत है। जीवन को अगर चंगा बनाना है तो इस गीत को follow करना शुरू कर दो। जीवन में अचानक बदलाव आने लग जाएगा।


अब जाग मुसाफिर भौर भयो… मैं इस गीत रोज एक बार तो सुनता ही हूं। आप भी अगर दिन में या सप्ताह में ही एक बार सुनना शुरू कर देंगे तो आपका मन बहुत खुश रहेगा।


गीत सुनने भर से ही हमारे भीतर पॉजिटिव शक्ति दौड़ने लगती है।


कल का काम अगर आज पॉसिबल है तो आज ही उसे कर डालो।


आज का काम अगर अभी हो सकता है तो उसे अभी कर डालो।


कल जो हो गया सो हो गया। पीछे मुड़के मत देखो। आने वाला कल कैसा होगा इसकी चिंता भी मत करो। बस आज जो भी करो वो अच्छा हो। 


किसी भी समस्या का इलाज़ कभी भी चिंता करना नहीं होता अपितु चिंतन होता है यानी समाधान करना चाहिए


खाली दिमाग तो शैतान का दिमाग होता है।


खाली मत बैठो कुछ न कुछ नया ताजा सीखते रहो


ऊर्जावान और साहसी बनो। जो बीत गया उसको भुलाकर फिर एक नई शुरुआत करो।


Read Also :


चलती का नाम गाड़ी है | Motivational Article In Hindi


बेहतर जीवन जीने की आशा | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments