चलती का नाम गाड़ी | Motivational Article In Hindi

चलती का नाम गाड़ी | Motivational Article In Hindi

जीवन सतत चलते रहना चाहिए। चलते का नाम गाड़ी नहीं जिंदगी है। जो रुक गया वो झुक गया। रुकना तेरा काम नही चलना तेरी शान। आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


चलती का नाम गाड़ी 
(Motivational Article In Hindi)


हमें जिंदगी में निरंतर चलते रहना चाहिए। जिस प्रकार रुका हुआ पानी बास मारने लगता है उसी प्रकार रुका हुआ व्यक्ती भी बेकार हो जाता है। चलते रहना का मतलब अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार संघर्ष करने से है।


संघर्ष करते रहिए नया ताजा कुछ न कुछ सीखते रहिए। सीखने का जुनून मत छोड़ो।


सीखते रहने का जुनून ही हमें साधारण से असाधारण बना देता है।


एक बार गलती हो गई दो बार हो गई कोई बात नहीं होने दो लेकिन हर बार गलती से कुछ न कुछ सीखो फिर उसमें सुधार करो। 


गाड़ी चलना अगर रुक जाती है तो उसमें जो खराबी आती है उसे सही करा जाता है न कि पूरी गाड़ी ही बदल दी जाती है ऐसा ही समझ लो कि जिंदगी है।


चलती का नाम जिंदगी अगर इस आर्टिकल का टॉपिक रहता तो शायद बेहतर होता??? आपके क्या विचार है इस बारे मे??


हम पता नहीं क्यों जैसे दुनिया करती है वैसा ही हम भी करने लगते हैं। अरे! अपने को देखो अपना इंटरेस्ट पहचानो फिर उसके हिसाब से चलो।


निर्णय शब्द अपने आप में एक दुनिया है। निर्णय लेना स्वयं में एक क्रांतिकारी शब्द है। निर्णय ही हमारी तकदीर को बनाता और संवारता है।


निर्णय अच्छा हो और उसके ऊपर मेहनत का साथ हो तो जीवन सफल हो जाता है वही अगर इसके उलट हो तो जीवन बेकार होने में भी टाइम नहीं लगता।


एक मेरे दोस्त ने मेरे देखम देख ब्लॉग लिखना शुरू किया था तो आज उसका वाट्स एप पर मैसेज आया कि यार तुम्हारी इससे कितनी कमाई होती है ?? वो बंदा फिर से ब्लॉगिंग शुरू करना चाहता था मैंने उसको समझाया कि भाई पैसे तो ब्लॉगिंग में भूल जाओ फिलहाल तो आप ब्लॉग पोस्ट लिखने पर ध्यान दो। तो वो बोला कि मैं क्यों अपना ब्लॉग लिखने में टाइम खराब करूं जब कुछ मिलना ही नहीं तो।"


दोस्तों! यहां मैने ये बात आपसे इसलिए सांझा करी क्योंकि दोस्तों जिन्दगी में हर बात का जवाब पैसा नहीं होता।


कुछ काम हम शौकिया तौर पर भी करते हैं। अगर आपमें पैशन है लिखने का तो ब्लॉगिंग से जुड़िए।


अगर आप ब्लॉगिंग में शुरू में ही पैसे के पीछे दौड़ेने लग जाएंगे तो फिर आपका कुछ नहीं होने वाला।


ब्लॉगिंग एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जहां हमारे सब्र की परीक्षा होती है। 


इसलिए दोस्तों! अपनी गाड़ी तो अभी तक चल रही है। मैं 4 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं और लिखना मुझे इतना भाता है कि आज भी आपसे जुड़ा हुआ हूं। 


दोस्तों! अपने जीवन की गाड़ी को कभी मत रोकिए। जीवन रूपी गाड़ी को लगातार दौड़ाते रहिए क्योंकि चलती का नाम ही जिंदगी है।


Read Also :


Post a Comment

0 Comments