कर्म करोगे तो फल मिलेगा | Motivational Article In Hindi

कर्म करोगे तो फल मिलेगा | Motivational Article In Hindi

आज के इस घोर कलयुग में इंसान बहुत आलसी बन चुका है। उसकी यह मानसिकता बन चुकी है कि करना कुछ न पड़े और ऐसे ही बैठे बैठे सब कुछ मिल जाए। स्वागत है दोस्तों अच्छी बातें मेरे साथ के एक और अध्याय में आइए पढ़ते हैं Motivational Article In Hindi 


कर्म करोगे तो फल मिलेगा
(Motivational Article)


हर सफल व्यक्ती के पीछे उसके अच्छे कर्म ही होते हैं। कर्म करते जाओ फल की इच्छा मत करो। फल अनलिमिटेड मिलेगा। जितना आप सोच भी नहीं सकता फल उससे भी ज्यादा मिलेगा।


हम बेवजह ही सोचते रहते हैं कि ये हुआ तो ऐसा होगा ये हुआ तो वैसा होगा। अरे! दोस्तों आप कदम तो आगे बढ़ाओ रास्ते अपने आप बनते चले जाएंगे।


इस दुनिया में ऐसे बहुत से महापुरुष हुए है जो गरीबी के दलदल से बाहर निकलकर अमीर बने। उनके अमीर बनने का राज उनके कर्मों में ही छिपा था और ऐसा ही हमारे साथ भी है।


हमारे पास भी 24 घंटे है और उनके पास भी इतना ही समय था। पता नही क्यों हम अपनी कभी वैल्यू ही नहीं करते।


अरे! दोस्तों अपनी वैल्यू करना सीख लो। जब तक खुद की वैल्यू खुद नहीं करोगे तो दूसरे से तो भूल ही जाओ।


बड़े ही जब बन पाओगे जब बड़ा सोचने के साथ बड़ा करने का हौसला भी रखोगे।


सोचते तो इस दुनिया में अक्सर सभी है लेकिन सोचे गए कामों को पूरा कोई कोई करता है।


सपने देखो लेकिन खुली आंखों से देखो।


नींद में देखे गए सपने कोरे कागज के जैसे होते है।


दोस्तों! अंत में बस इतना ही कहूंगा कि समय कभी आपके पास चलकर नहीं आएगा और न ही कुछ बैठे बैठे मिलेगा मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। जिसका संघर्ष जितना दमदार होता है उसकी सफलता उतनी ही चमकदार होती है। 


तो आइए मेरे दोस्तो मेरे साथ और मेरे आर्टिकल को पढ़ने के साथ ये भी मुझसे प्रोमिस करो कि आर्टिकल की इन बातों को आप अपने जीवन में भी उतारेंगे। 


Read Also :


बेहतर जीवन जीने की आशा | Motivational Article In Hindi


जिद्द अच्छी है या बुरी | Motivational Article In Hindi


हार मत मानो रे | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments