हम कहां है | Motivational Article In Hindi

हम कहां है | Motivational Article In Hindi

हम क्या कर रहे हैं और हम कहां है? क्या जो हम कर रहे हैं वो सही है? क्या हम सही रास्ते पर जा रहे हैं? आइए पढ़ते हैं इनके जवाब। अच्छी बातें मेरे साथ के एक और अध्याय में आप सभी का पुनः स्वागत है। आइए पढ़ते Motivational Article In Hindi 


हम कहां है
(Motivational Article In Hindi)


तू खुद की खोज में निकल तू क्यों परेशान हैं…ये लाइन ही काफ़ी है। सारे प्रश्न अब तक जो हमने पूछे उसका एक ही उत्तर है तू खुद की खोज में निकल…


जब हम आत्म मंथन करने लगते हैं तो हमें हमारी कमियां और हमारी ताकत दोनों पता चलने लगती है


आत्म मंथन करने के लिए सबसे जरूरी है शांति। थोड़ा टाइम खुद के लिए निकालो और मेडिटेशन लगाओ यानि ध्यान करो 10 से 15 दिन ये करके देखो।


इसको करने से आपके मन को शांति तो मिलेगी ही और साथ ही साथ आपको पता चलेगा कि जीवन आपका किस दिशा में जा रहा है


हम सब कुछ सही कर रहे होते हैं केवल हमें ऐसा लगता है तो आप सब कुछ सही नहीं कर रहे। आप अगर अपने दिमाग को बहुत थका के बैठे हैं और उसे आराम नहीं दे रहे तो फिर आप गलत track पर जल्द ही आने वाले हैं


गलत track पकड़ने से पहले ही alert हो जाने में फायदा है


आपको आत्म मंथन करने से ही सही track का पता चलेगा, मेडिटेशन को अपने जीवन में उतार ले तो बहुत अच्छा है।


Read Also :


दवाई हो तो ऐसी | Best Motivational Story In Hindi

कारीगर की कहानी | Inspiration Story In Hindi

हार के आगे जीत है | Hindi Story For Kids

Post a Comment

0 Comments