जीवन को ठहरने मत दो | Motivational Article In Hindi

जीवन को ठहरने मत दो | Motivational Article In Hindi

जीवन को रुके हुए पानी की तरह मत बनाओ। जीवन चलता हुआ ही अच्छा लगता है। कहने का मतलब आप एक ही काम को बड़े टाइम से करते आ रहे हो ना आज बदला न कल बदला तो वो भी क्या जीवन है। आइए पढ़ते हैं Motivational Article Hindi Mein


जीवन को ठहरने मत दो
(Motivational Article In Hindi)


चलने का नाम जीवन है। जिस प्रकार ठहरा हुआ पानी बास मारने लगता है उसी तरह ठहरा हुआ जीवन की महत्त्व शून्य हो जाता है।


जीवन को चलने दो, दौड़ भाग लगाने दो। इसे नया ताजा सीखने दो जो नया ताजा सीखना छोड़ देता है उसके जीवन में उत्साह मर जाता है फिर जीवन नीरस हो जाता है


काम के साथ शौक पूरे करने भी जरूरी है क्योंकि शौक हमें काम को बेहतर करने में और उत्साह से करने में मदद करते हैं।


जीवन को सतरंगी बनने दो। जहां जीवन में रंग नहीं वहां मजा नहीं आता। बगैर रंग के जीवन खोया खोया लगता है


खुश होना और खुश करना जीवन को ठहरने से रोकने के दो अचूक उपाय है।


रुकना तेरा काम नहीं चलना तेरी शान। वो कहते हैं न रेस चाहे जीतो मत लेकिन रेस पूरी तो जरुर करो


क्यों डरते तो हार जीत से। ये तो part of life है और दोस्तो इससे निपटना art of life है।


अच्छे अच्छे ढेर हो जाते हैं खामे खां चिंता लेने से और अच्छे अच्छे खुश हो जाते हैं चिंता को side में रखने से। Tension को नजदीक भी मत भटकने दो


जीवन खुशहाल, रंगीन, उत्साहमयी, रोचक और मजेदार होना चाहिए। इसके लिए जीवन के ठहराव को दूर करना पड़ेगा।


नए नए दोस्त बनाना, नई नई जानकारी इकट्ठा करना, नई नई चीजे सीखना और सीखने का जुनून जिज्ञासा, पागलपन हमें साधारण से असाधारण बना देता है


नई नई चीजे जरुर सीखते रहो लेकिन फोकस एक पर ही ज्यादा दो। जमाना बदल रहा है कौन सी skill कहां काम आ जाएं कहना मुश्किल है।


सीखा हुआ कभी बेकार नहीं जाता, एक न एक दिन काम जरुर आता है


दोस्तो जीवन में कभी भी उम्मीद मत हारो। भगवान आपको एक मौका नहीं ढेरों मौके देते हैं। बस जरुरत होती हैं उस मौके पर बाजी मारने की।


बूंद बूंद पानी से समुंद्र बनता है। ऐसे ही दोस्तों एक एक कोशिश की बूंद से सफ़लता का पहाड़ खड़ा किया जाता है


जीवन में अगर नई नई ऊंचाइयों को छूना चाहते हो तो कठिन तपस्या के रास्ते से तो गुजरना ही होगा।


दिमाग को दौड़ाओगे तो शेर बन जाओगे शरीर को दौड़ाओगे तो गधे बनकर रह जाओगे


अकल तो लगाओ पर शरीर को भी तो दौड़ाओ यानी exercise करना भी जरूरी है तभी तो अकल भी अच्छे से काम करेगी।


ठहरा हुआ जीवन कभी नहीं सरपट दौड़ भाग लगाएगा अगर इन बातों को अपनाना शुरू कर दोगे

 Read Also :

समस्या ही समस्या है | Moral Story In Hindi

भाई मतिदास जीवनी | Biography Of Mati Das In Hindi

नीरज चोपड़ा जीवनी | Neeraj Chopra Biography In Hindi

Post a Comment

0 Comments