अमेजन से पैसे कैसे कमाएं | Amazon Affiliate Program Join Kaise Kare

अमेजन से पैसे कैसे कमाएं | Amazon Affiliate Program Join Kaise Kare

आइए जानते हैं Amazon से 2023 में पैसे कमाने का नया तरीका। अमेजन से आप घर बैठे बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि amazon दुनिया का एक famous और सबसे बड़ा online store है। ये केवल स्टोर की service ही provide नहीं कराता बल्कि इसके साथ साथ ही और भी बहुत सी service provide करवाता है


Amazon से पैसे कैसे कमाएं
(Amazon Se Paise Kaise Kamaye)


दुनिया में ढेरों shopping sites है और ये shopping sites अपने customors को बढ़ाने के लिए बहुत से तरीके अपनाती है जिनमें सबसे famous affiliate marketing है।


Amazon Affiliate Marketing का उपयोग अपने customers को बढ़ाने के लिए बहुत करती है।


affiliate program से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे बैठे ही लाखों रुपए आराम से कमा सकते हो। आप अपने मोबाइल या फिर pc laptop का इस्तेमाल करके इस काम को बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकते हो। 


आज हम यहां amazon se paise kaise ka

maye इसी topic पर आपके साथ नई ताजा जानकारी share करेंगे। आइए बिना time गवाएं जानते हैं 2023 mein amazon se paise kamane ka tarika 


Amazon से पैसा कैसे कमाते हैं | Amazon Se Paise Kaise Kamaye In Hindi


Amazon se paisa कमाने के अनेको तरीके हैं। आप चाहो तो amazon se online work करके पैसे कमा सकते हो। Amazon अपने product बेचने के लिए Youtubers, blogger, Writers, Freelancer से contact करता है और अपने product का उनके site पर या channel पर permotion करवाता है, इसके लिए amazon इनको अच्छा खासा payment करता है।


हम यहां आपको amazon se paisa Kese kamate hai बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हो।


अमेजन एफिलिएट आईडी कैसे बनाएं | Amazon Affiliate Id Kaise Banaate Hai


affiliate program se paise कमाने के लिए आपको amazon के affiliate program से जुड़ना होगा। Affiliate Program में आपको अपना account बनाना होगा।


फिर आपको amazon ke product के link को youtube channel, blog या फिर दूसरे social media platform पर share करना होगा। अगर लोग आपके link से समान खरीदेंगे तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। ये कमीशन amazon वाले product price का दस से बीस प्रतिशत तक भी आसानी से दे देते हैं। 


जैसे हम इसको एक छोटे से उदहारण के माध्यम से समझते हैं मान लो आपने amazon की साड़ी जिसकी कीमत 2000 रुपए है उसका लिंक अपने whats app status पर लगा दिया और लोगों ने उस link से साड़ी खरीद ली तो आपको 2000 का दस प्रतिशत यानी 200 रुपए मिलेंगे। ऐसे ही मान लो आपने 10 प्रॉडक्ट बेच दिए तो आपके घर बैठे बैठे आराम एक दिन के 2000 रुपए बन गए।


Affilaite Program Join Kese Kare


  1. Amazon Affiliate ID बनाने के लिए आपको blue colour वाले लिंक पर क्लिक करना है।



  1. फिर join now for free ऑप्शन पर क्लिक करो।

  2. create your amazon account ऑप्शन select करो फिर amazon affiliate registration के लिए continue करें।

  3. Your name ऑप्शन में अपना पूरा नाम लिखें।

  4. Email ID वाले ऑप्शन में अपना email id डाल दो।

  5. Password वाले ऑप्शन में बढ़िया सा password बनाकर लगा दो और उसे future के लिए कहीं लिखकर संभालकर रख ले।

  6. Paasword again के ऑप्शन में दोबारा से वही paasword डाल दें।

  7. अब create your amazon account पर फिर दोबारा क्लिक कर दें।


अब जैसे ही आप create your account क्लिक कर देंगे तो एक नई विंडो ओपन होगी। उसमें आपको amazon affiliate registration points भरने होंगे।


अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग का अकाउंट कैसे बनाएं


अब जैसे ही आप create new account जानकारी आपके द्वारा भरी गई उसके बाद आपको अगली screen पर redirect कर दिया जाएगा।


  1. Payee name भरे जो आपके account details के according हो।

  2. Address, City, State, Country name भरे।

  3. अपना फोन नम्बर भरें।

  4. Who is the main contact for this account वाले ऑप्शन में the payee listed above ऑप्शन select करें।

  5. For US tax purposes, are you a USA person वाले ऑप्शन आपको no ऑप्शन चुनना है।

  6. इसके बाद आपको next ऑप्शन चुन लेना है।


अब आगे की जानकारी आपको भरनी है…


अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम के लिए वेबसाइट को monetize करें


  1. अब website and mobile list वाले ऑप्शन में अगर आपकी वेबसाइट या कोई ब्लॉग है तो वेबसाइट का नाम भर दो।

  2. अगर आप mobile application के url से amazon affiliate marketing करना चाहते हो तो उसकी details भर दो।

  3. अब next ऑप्शन चुन लो।


अब हमारी id बनने वाली है। ये हमारा last step है…


  1. What is your preferred associates store id इसमें अपनी वेबसाइट का नाम लिखकर 20 लिख दो फिर ये अपने आप आपको id बना देगा।

  2. What are your websites or mobile apps about यहां अपनी वेबसाइट के बारे में थोड़ा सा लिख दो।

  3. What of the following topics best describes your websites or mobile apps इस वाले ऑप्शन में आप ब्लॉग या मोबाइल एप्लीकेशन से संबंधित कैटेगरी को चुन लें।

  4. What type of amazon items do you intend… mobile apps वाले ऑप्शन में आपको उन products को टिक करना है जो आप लगाना चाहते हो। 

  5. Traffic or monetization में जो ऑप्शन दिए हैं सभी को एक एक करके चुन ले।

  6. Captcha code में code भर दो।

  7. अब finish बटन पर क्लिक कर दो।


मुबारक हो आपका amazon affiliate program join हो गया है। अब make money with amazon affiliate program से घर बैठे बैठे अपनी कमाई शुरू करें।


Related To Post :


जानिए ऐसे ब्लॉगर जो हर महीने लाखों कमाते हैं | Best Hindi Blog


Youtube से पैसा कैसे कमाए | Youtube Se Paisa Kese kamate Hai


रैपिडो से पैसा कैसे कमाते हैं | Rapido Se Paisa Kaise Kamate Hai


Post a Comment

0 Comments