3 प्रेरक कहानियां | Moral Story In Hindi For Kids

3 प्रेरक कहानियां | Moral Story In Hindi For Kids

प्रेरक कहानियां हमें बचपन में दादा दादी और नाना नानी जब सुनाते थे तो हम बड़े ही ध्यान से सुनते थे लेकिन अब बड़े हो गए है तो पढ़ना भी हमने छोड़ दिया है। इसी विरासत को जीवित करने के लिए हम आपके लिए लाए है कुछ Short Moral Story In Hindi आइए पढ़ते हैं Short Motivational Story In Hindi 


 #1 लालची लोमड़ी
(Short Story In Hindi)


एक बार की बात एक लोमड़ी भूख से परेशान होकर जंगल में खाने की तालाश में भटक रही थी!!!


काफी इधर उधर भटकने के बाद उसे एक खरगोश मिला लेकिन लोमड़ी ने खरगोश को छोड़ दिया लोमड़ी ने सोचा इसे खाने से भला मेरा क्या ही पेट भरेगा….


इसके बाद लोमड़ी फिर से जंगल में भटकने लगी!!!


ये क्या!!! थोड़ी देर भटकने के बाद उसे हिरण दिखाई दिया!! समझो जैसे कि लोमड़ी की लॉटरी ही निकल पड़ी हो!!!


लोमड़ी की जीभ लब लब बहने लगी!!!


लोमड़ी हिरण को पकड़ने के लिए सरपट पूरी ताकत से दौड़ी लेकिन हाय रे!!! लोमड़ी की किस्मत!! हिरण बच निकला…


अब लोमड़ी सोचने लगी... अरे!! काश मैंने उस पिद्दी खरगोश को हो खा लिया होता तो सही होता।


कम से कम भूख से मेरा ये हाल तो न होता!!!


सीख
(Moral Of The Short Story)


  1. हमें इस moral story से ये सीख मिलती है कि हमें लालच नहीं करना चाहिए।

  2. संतोष धन सबसे बड़ा धन है अर्थात् जितना मिले उतने में ही हमें खुश रहना चाहिए।


#2 प्यासा कौवा
(Short Moral Story In Hindi)


बड़ी ही चिलचिलाती हुई भीषण गर्मी पड़ी हुई थी। इस भीषण गर्मी के टाइम में एक कौवा पानी की तालाश में इधर से उधर भटक रहा था लेकिन काफी भटकने के बाद भी उसे पानी नहीं मिला!!!


दो से तीन घंटे बीतने के बाद उसकी नज़र एक पानी के घड़े पर पड़ी!!


जैसे ही प्यासा कौवा घड़े के पास पहुंचा तो उसने देखा पानी तो बहुत नीचे है कौवे के लाख कोशिश करने के बाद भी उसकी चोंच पानी तक नहीं पहुंची!!!


अब प्यासे कौवे ने अपना दिमाग दौड़ाया और एक बेहतरीन तरकीब सोची!!!


कौवे ने घड़े के पास पड़े कंकड़ पत्थर अपने चोंच में भरे और घड़े में डाल दिए!!!


कौवा ऐसे ही अपनी चोंच में एक दो कंकड़ पत्थर भरके लाता रहा और घड़े में डालता रहा!! कौवे अपनी पूरी ताकत से घड़े में कंकड़ पत्थर डालता रहा आखिरकार कौवे की मेहनत रंग लाई और घड़े का पानी ऊपर आ गया!!


धीरे धीरे घड़े का पानी ऊपर आ गया!!! 


अब क्या था… कौवे ने पानी पी लिया और अपनी प्यास बुझा ली और फर से उड़ गया।


सीख
(Moral Of The Motivational Story)


  1. इस प्रेरक कहानी से हमें सीख मिलती है कि अगर हम अपना काम ईमानदारी से करते रहेंगे तो सफलता हमें ही मिलेगी।

  2. मेहनत का फल सदैव मीठा होता है।

  3. मान लो तो हार है और ठान लो जीत तुम्हारी पक्की है।


#3 गले की हड्डी 
(Short Moral Story In Hindi For Kids)


एक बार की बात है जंगल में भेड़िया भूख से बहुत व्याकुल होकर इधर उधर खाने की तालाश में भटक रहा था। बहुत देर बाद भेड़िए को एक शिकार नज़र आया तो उसने उसे मारकर खा लिया!!!


लेकिन भेड़िए के गले में हड्डी फंस गई!!!


बहुत कोशिश करने के बाद भी वो हड्डी उससे नहीं निकली!!! 


अब भेड़िया जंगल में मदद के लिए इधर उधर लोगों से बोलता फिर रहा लेकिन मदद के लिए कोई जानवर तैयार नहीं हुआ!!!


ये क्या!!! बहुत भटकने के बाद उसे सारस मिला!! भेड़िए ने जैसे तैसे अपनी सारी तकलीफ उसको बताई!!!


अब सारस बोला अगर मैं तुम्हारी मदद करूं तो बदले में तुम मुझे क्या दोगे???


भेड़िए ने कहा मैं तुम एक बहुत ही कीमती ईनाम दूंगा। सारस मदद करने के लिए मान गया।


अब क्या था सारस ने अपनी लंबी चोंच का कमाल दिखाना शुरू किया!! भेड़िए ने अपना मुंह खोला और सरस ने अपनी लंबी चोंच उसके मुंह में डालकर हड्डी बाहर निकाल दी!!


आह!! बहुत आराम मिला मेरे तो प्राण ही अटक गए थे भेड़िया बोला।


सारस ने अपना ईनाम मांगा तो भेड़िया बोला भैया कौन सा ईनाम??? वो तो गनीमत है कि तुम यहां सही सलामत जिंदा खड़े हो!!! नहीं तो कब में को मैं तुम्हें खा जाता!!! ये ही तुम्हारा ईनाम है कि तुम जिंदा बचे हो।


सीख
(Moral Of The Prerak Story In Hindi)


  1. इस short story से हमें ये सीख मिलती है कि हमें स्वार्थी लोगों का साथ नहीं देना चाहिए।

  2. दूसरा, हमें स्वार्थी लोगों से दूर रहना चाहिए।

  3. मतलबी लोग अपना अपना उल्लू सीधा करना जानते है ऐसा लोगों से दूर ही रहा जाए तो अच्छा है नहीं तो ये लोग गले की हड्डी बन जाते हैं।


Related To Post :










Post a Comment

0 Comments