संगठन में ही शक्ति है | Panchtantra Ki Kahani Hindi Me

संगठन में ही शक्ति है | Panchtantra Ki Kahani Hindi Me

विष्णु शर्मा जी की रोचक पंचतंत्र की कहानियों को पढ़ने का मजा ही अलग हैं। मैं बचपन से ही उनकी कहानियों का जेब्रा फैन रहा हूं और आज भी उनकी कहानियां बड़े ही चांव से पढ़ता हूं। आइए पढ़ते हैं उनकी एक chhoti si kahani hindi mein 


संगठन में ही शक्ति है 
(Panchtantra Ki Kahani Hindi Me)


रामलाल किसान के चार बेटे थे। चारों आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे। बूढ़ा किसान रामलाल अपने बेटों को समझाते समझाते परेशान हो गया कि लड़ाई झगड़ा मत करो…. मत करो लेकिन समझाने का कोई भी फ़ायदा नहीं हुआ।


अब रामलाल ने दिमाग लगाया और उन चारों को बुलाकर एक लकड़ी का बड़ा बंडल दे दिया और उसे तोड़ने को कहा।


रामलाल के चारों बेटों में से कोई भी उस बंडल को तोड़ नहीं पाता।


जब कोई लकड़ी के बंडल को नहीं तोड़ पाया तो रामलाल ने उनसे इस बंडल को खोलकर तोड़ने को कहा।


फिर क्या था उन चारों ने एक एक करके चारों लकड़ी के बंडल तोड़ दिए।


अब रामलाल ने उनको एक बहुत ही सुंदर अडवाइस दी और कहा यदि तुम लकड़ी के बंडल की तरह इकठ्ठे यानि संगठित रहोगे तो तुम्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा और अगर तुम लड़ते झगड़ते रहोगे तो हर कोई तुम्हारा फ़ायदा उठा लेगा।


सीख
(Moral Of The Story)


एकता में ही बल है यानि की हमें मिल जुलकर रहना चाहिए इसमें ही सबका लाभ है।


Read Also :


सच्चाई की ताकत | Inspirational Story In Hindi


आखिरी प्रयास | Motivational Story In Hindi

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.