मीराबाई चानू जीवनी
(Mirabai Chanu Biography In Hindi)
पूरा नाम - साइखोम मीराबाई चानू
जन्म स्थान - इंफाल, मणिपुर
जन्मतिथि - 8 अगस्त 1994
शिक्षा - ग्रेजुएट
कार्यक्षेत्र - वेट लिफ्टर
बचपन में लकड़ी का गट्ठर उठाने से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतने तक के सफर में उन्होंने काफी संघर्ष किया है। आइए जानते हैं, विस्तार से मीराबाई चानू के बारे में:-
टोक्यो ओलंपिक में किया देश का नाम रोशन
(Tokyo Olympic 2020)
भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहले ही दिन रजत पदक दिलाने का कारनामा कर मीराबाई चानू ने इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज कर लिया है।
भारत की तरफ से मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग 49 किलो वेट कैटेगरी में हिस्सा लेकर मेडल जीता और पूरे 21 सालो बाद कर्णम मल्लेश्वरी के बाद भारत ने इस कैटेगरी में पदक जीता।
टोक्यो ओलंपिक में प्रदर्शन
(Mirabai Chanu Record In Tokyo Olympic)
49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।
मीराबाई चानू ने स्नैच में 87 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन उठाया।
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 203 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता है।
21 साल बाद भारत को वेट लिफ्टिंग में मेडल दिलाया। सन 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।
भारत को ओलंपिक शुरू होने के पहले ही दिन मेडल जीताकर नया कीर्तिमान बनाया।
मीराबाई चानू कोच
(Mirabai Chanu Coach)
2015 तक मीराबाई चानू की कोच कुंजारानी देवी रही, जो खुद भी एक वेट लिफ्टिंग की खिलाड़ी रह चुकी है।
वर्तमान में मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा है।
मीराबाई चानू कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन
(Mirabai Chanu Performance In Commonwealth Games)
मीराबाई चानू ने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम की वेट कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था।
2018 गोल्डकोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
2022 बर्मिघम, अमेरिका में कॉमनवेल्थ गेम्स में 49 किलो भार वर्ग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रदर्शन
(Mirabai Chanu Performance In World Championship)
मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2017 में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हिस्सा लेकर ये गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
एशियन गेम्स में प्रदर्शन
(Mirabai Chanu Performance In Asian Games)
2020 ताशकंद में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने कांस्य पदक जीता।
मीराबाई चानू ने यहां भी 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ही हिस्सा लिया था।
2016 के गुवाहटी में हुए साउथ एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।
मीराबाई चानू के अवार्ड्स
(Mirabai Chanu Awards)
मीराबाई चानू को सन 2018 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार दिया गया।
2018 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार।
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार खेल जगत का सर्वोच्च पुरस्कार है।
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ये पुरस्कार दिया था।
1 Comments
Great work in hindi ������
ReplyDeleteIf you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.