दो बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां

दो बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां

दो बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां जो आपके जीवन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगी।



इधर उधर की चाह
(Short Moral Story In Hindi)


जैक जो कि 7 साल का एक बड़ा ही प्यारा सा और अपने दादू का बेहद लाडला बच्चा था। 


एक बार जैक अपने दादू के साथ सुपर बाजार गया हुआ था, दादू सुपर बाजार काफी देरी से पहुंचे थे, बजार बंद ही होने वाला था। दादू ने जैक से कहा बेटा जो भी खिलौना तुमको खरीदना है जल्दी से खरीद लो।


जैक की नज़र सबसे पहले रिमोट कंट्रोल वाली कार पर पड़ी तो उसने वो उठा ली, लेकिन जैसे ही वो आगे बढ़ा उसे बड़ी ही प्यारी वीडियो गेम दिखी, उसने रिमोट कंट्रोल कार को छोड़कर वीडियो गेम उठा ली।


 बाजार बंद ही होने वाला था, लेकिन अब उसको वहीं पास में एक रिमोट कंट्रोल हेलीकॉप्टर दिखा जैसे ही उसने वो उठाया बाजार की सारी लाइटे बंद हो चुकी थी।


जैक बाजार से खाली ही हाथ घर आया।


सीख

(Moral Of The Story)


हमारा मन भी जैक की तरह हैं, मन इधर उधर भागता रहता है। हमें अगर जीवन में नए मुकामों को पाना हैं तो एक ही दिशा में निरंतर आगे बढ़ना होता है।




नज़रिया
(Moral Story In Hindi)


राजेश के दो बेटे थे, एक का नाम सुरेश और दूसरे का नाम मुकेश था। राजेश में व्यसन करने की गंदी आदत थी।


ज्यादा मदिरापान करने के कारण राजेश बीमार बीमार रहते था और इसके कारण राजेश की नौकरी भी छूट गई थी। अब, घर का खर्चा भी बड़ी मुुश्किल से निकल पाता था।


धीरे धीरे घर की आर्थिक हालत खराब होती जा रही थी, गुजर बसर तक कर पाना मुश्किल होता जा रहा था। 


सुरेश ने अपने पिता की डगर पर चलते हुए उनकी तरह ही व्यसन करना शुरू कर दिया था, जबकि राजेश घर की परिस्थितियों को अच्छे से समझता था। 


राजेश ने ही पिता की तबियत खराब होने पर घर का खर्चा संभाला था और एक छोटी सी नौकरी करने लग गया था। जबकि सुरेश अपनी व्यसन की आदत का जिम्मेदार अपने पिताजी को मानता था। 


सुरेश कहता था कि घर में आर्थिक हालत खराब थे, हिंसा होती थी इसलिए मैं भी अपने पिता को देखते देखते उनकी तरह बन गया।


सीख

(Moral Of The Story)


सारा हमारे नज़रिए का खेल है, राजेश का नज़रिया सकारात्मक था उसने अपनी बुद्धि से काम लिया जबकि सुरेश का नज़रिया नकारात्मक था जिसके कारण वो गंदी आदतों का शिकार हुआ। हमें अपने नजरिए को सकारात्मक बनाना चाहिए।


यह भी पढ़ें


4 बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां


6 बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां


स्वामी विवेकानंद प्रेरक प्रसंग







Post a Comment

0 Comments