अक्षर पटेल एक भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। आजकल भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत ही ज्यादा है और हर कोई क्रिकेटर चाहता है कि वह भारतीय टीम में खेले। अक्षर पटेल उन्हीं क्रिकेटरों में से एक है जिनका सपना भी भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने का था।
अक्षर पटेल की जीवनी
(Axar Patel Jivani)
अक्षर पटेल कई मैच भारतीय क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं उनकी जगह भारतीय क्रिक्रेट टीम में लगभग लगभग पक्की हो चुकी है।
जिस खिलाड़ी को हम अक्षर पटेल के नाम से जानते हैं। उनका असली नाम अक्षर राजेश भाई पटेल था।
ये 23 जनवरी 1994 को गुजरात में जन्मे थे। अक्षर पटेल के पिता का नाम राजेश पटेल और माता का नाम प्रीतिबेन पटेल है।
अक्षर शुरू से पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थे और उन्हें पढ़ने का मन बहुत ही ज्यादा करता था।
अगर बात की जाए तो अक्षत पटेल का शुरू से इंटरेस्ट क्रिकेट में उतना नहीं था जितना आज है।
अक्षर पटेल शुरू से ही पढ़ना लिखना पसंद करते थे और वह मैकेनिकल इंजीनियर बनने का सपना देखते थे।
जब अक्षर 15 साल के थे तो उनके दोस्त ने उन्हें कहा कि अक्षर तुम क्रिकेट खेलने में बहुत ही अच्छे हो....
तुम क्यों नहीं स्कूल की तरफ से क्रिकेट खेलो और उसके बाद अक्षर पटेल ने अपने इंटर स्कूल से टूर्नामेंट खेला।
जब अक्षर पटेल ने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब उनका शरीर इतना फिट नहीं था जिससे कि वह इस फुर्ती वाले खेल को खेल सके और इसमें अपना नाम कमा सके इसलिए उनके पिता ने उनको फिट करने के लिए जिम join करवा दिया।
धीरे-धीरे अक्षर पटेल का शरीर फिट हो गया और फिर अक्षर में अपने आपको क्रिकेट खेलने में लगा दिया।
शुरुआती दिनों में अक्षर पटेल सिर्फ और सिर्फ एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे लेकिन बीच में वह गेंदबाजी करना भी सीख गए ताकि उनके भारतीय टीम के लिए खेलने के चांसेस और बढ़ जाए और उनको जल्दी से जल्दी टीम इंडिया में जगह मिल सके।
अक्षर पटेल जानकारी
(Axar Patel Information)
अक्षर पटेल के नाम में हुई थी गड़बड़ी
(Axar Patel Real Name)
हम जिस क्रिकेटर को आज axar patel के नाम से जानते हैं उनका नाम पहले akshar Patel था लेकिन उनके प्रिंसिपल की गलती की वजह से उनका नाम akshar Patel की जगह axar patel हो गया।
जब स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लेने के लिए अक्षर पटेल अपने स्कूल में गए तो वहां पर उनकी प्रिंसिपल की गलती की वजह से akshar Patel की जगह axar patel हो गया और तब से इनका नाम axar patel हो गया।
अक्षर पटेल का परिवार
(Axar Patel Family)
अक्षर पटेल के परिवार में कुल 5 लोग रहते हैं। अक्षर पटेल के परिवार में इनके मां बाप के अलावा इनके एक और भाई और एक बहन भी है।
अक्षर पटेल का क्रिकेट करियर
(Axar Patel Cricket Career)
अक्षर पटेल को 2010 में गुजरात के तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला लेकिन दुर्भाग्यवश उनका एक्सीडेंट हो गया और वह रणजी ट्राफी में नहीं खेल सके।
उन्हें 2012 में भी रणजी ट्रॉफी में चुना गया जहां पर उन्हें सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला।
2013-14 में उन्हें रणजी ट्रॉफी में फिर से मौका मिला और इस पर उन्होंने अपनी कला दिखाई। इस रणजी ट्राफी में उन्हें सात मैच खेलने का मौका मिला।
सात मैच में उन्होंने 369 रन बनाए और 29 विकेट भी लिए। इसके लिए इन्हें बीसीसीआई की तरफ से अंडर-19 प्लेयर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
रणजी ट्रॉफी में उनके बेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने का मौका भी मिला।
और इस साल उन्होंने 6.22 की बहुत बढ़िया इकोनामी के साथ किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए 16 विकेट भी झटके।
इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्हें बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया गया।
आईपीएल 2014 में अक्षर पटेल के प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इन्हें भारतीय टीम में बांग्लादेश दौरे के लिए चुना।
जहां पर इन्होंने अपना डेब्यू किया और डेब्यू वाले मुकाबले में 59 रन देकर एक विकेट झटका।
इसके बाद इन्हें थोड़े थोड़े दिनों बाद इंडियन क्रिक्रेट टीम में मौके मिलते रहे और यह उन मौकों को भुनाते रहे।
इन्हें 2015 वर्ल्ड कप की 15 सदस्य टीम में भी रखा गया था।
World Cup T20 2022 में भी अक्षर पटेल को 15 खिलाड़ियों के साथ चुना गया है।
इस तरह अक्षर पटेल का क्रिकेट आगे बढ़ता गया और उनके जोश जज्बे के बदौलत वह आज एक सफल क्रिकेटर हैं।
Read Also :
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.