लोमड़ी और मुखौटा | Moral Story In Hindi For Kids

लोमड़ी और मुखौटा | Moral Story In Hindi For Kids

हिंदी की प्रेरक कहानी बहुत ही सुंदर और मनभावक होती है। Moral Story को पढ़ने से दिमाग तो तेज होता ही है और साथ ही साथ एक पढ़ने की आदत हमारे अंदर डेवलप होती है। आइए पढ़ते हैं Moral Story Hindi For Kids

 


लोमड़ी और मुखौटा

(Hindi Moral Story)


एक समय की बात है लोमड़ी इधर-उधर घूम रही थी और वह घूमते घूमते एक थिएटर के सामने पहुंच गई।


वह थिएटर के सामने वाले कक्ष में गई जहां लोग तैयार होते हैं।


उस कक्ष में लोमड़ी ने तरह-तरह के कपड़े देखें। इन विचित्र कपड़ों को देखकर लोमड़ी दंग रह गई


और वह सोचने लगी कि यह सारे कपड़े मुझ पर कैसे लगेंगे????


ऐसा सोचकर लोमड़ी ने सबसे पहले राजा के कपड़े पहने और अपने आपको वहां पर रखे एक आईने में देखने लगी।


राजा के कपड़े को पहनने के कुछ देर बाद लोमड़ी ने राजा के कपड़े उतार दिए।


और वहां पर रखे एक सैनिक के कपड़े को पहन लिया।


और फिर उसी आईने में देखने लगी कि वह कैसी लग रही है। 


अचानक उसे एक मुखौटा दिखा उस मुखोटे को देखकर लोमड़ी डर गई उसे लगा कि वह कोई शक्ति है जो उसको नुकसान पहुंचा सकती है...


इसलिए लोमड़ी ने उस मुखौटा को दीवार के पीछे फेंक दिया और कुछ मन ही मन बुदाबुदाने लगी।


ऐसा लग रहा था कि वह उस मुखौटा को दीवार के पीछे फेंककर अच्छा फील कर रही थी।


उसके बाद वह अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए भगवान का नाम लेने लगी। 


कुछ देर बाद लोमड़ी को भूख लगने लगी फिर वह वहां कुछ खाने को ढूंढने लगी।


लोमड़ी काफी देर तक वहां रही लेकिन फिर भी मुखौटे ने उसको कुछ नुकसान नहीं पहुंचाया।


इससे लोमड़ी थोड़ी चकित रह गई और वह मुखौटे की जांच करनी शुरू कर देती हैं।


थोड़ी देर लोमड़ी उस मुखौटा के आगे पीछे घूमी। उसे घूरती रही.....


लेकिन फिर भी मुखौटे ने कुछ प्रतिक्रिया नहीं दी।


उसके बाद लोमड़ी ने उसे छूकर देखा तो उसे एहसास हुआ कि यह वही मुखौटा है जिसे कलाकार पहनकर कला दिखाते हैं।


उसके बाद लोमड़ी को अपनी मूर्खता पर शर्म आई और वह वहां से चली गई। 


सीख

(Moral Of The Story)


इस कहानी से हमें यही सीख मिलती है कि हमें हर चीज से डरना नहीं चाहिए हमें पहले उस चीज के बारे में जानना चाहिए। 


Read Also :




Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.