लाइफ का हर एक पल जिओ| Motivational Article In Hindi

लाइफ का हर एक पल जिओ| Motivational Article In Hindi

लाइफ का हर एक पल जीना चाहिए। इसका मतलब ये कतई नहीं कि अपनी जिम्मेदारी से भाग जाओ। आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन Motivational Article Hindi Mein 


लाइफ का हर एक पल जिओ
(Motivational Article In Hindi)


जीवन में चुनौती का आना तो सहज है। चुनौतियां हमसे परीक्षा लेने आती है। जो चुनौती का सामना कर लेता है वही शूरवीर है।


क्यों डरना और परेशान होना लोगों को फालतू बातों से। अपने विवेक का इस्तेमाल करके सही निर्णय लेना सीखो


हार जीत तो चलती रहती है ये बोलकर जीवन में जीतने की उमंग ही छोड़ देना सबसे बकवास बात है। जीत ही चलनी चाहिए दिमाग में।


जीत मतलब जीत। जीत की शुरुआत हमारी कोशिश से होती है


कोशिश में जितना कशमकश और अभ्यास होगा सफ़लता उतनी चमकदार होगी।


सोचो समझो फिर बोलो


कम बोलना चाहिए। इतिहास गवाह है कम बोलने वालो को लोगों ने ज्यादा सुना है।


कभी भी अपनी सफलता पर घमंड मत करो


कभी किसी को अमीर गरीब की तरह treat मत करो। अगर आप अपने को अभागा या फिर गरीब समझ रहे हो तो अपने से नीचे के level के गरीब को देख लेना। आपकी सोच बदल जाएगी।


कभी भी बड़े मुकामों को आसानी से नहीं पाया गया। बड़े मुकामों को पाने के लिए बड़ी बड़ी कोशिशें करनी पड़ती हैं


जो हार गया वो दुबारा जीत सकता है बस जरूरत है तो फिर से उठकर संघर्ष करने की।


सामने वाली चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो। अगर तुम्हारे हौसले में जान है ना तो यकीन मानो दोस्तों आप उस चुनौती को पार पा लोगे

Read Also

4 बेहतरीन मोटिवेशनल कहानियां | 4 Best Motivational Story In Hindi

6 बेहतरीन मोटिवेशनल कहानियां | 6 Best Inspirational Story In Hindi

लाइफ हो तो ऐसी | Motivational Article In Hindi

Post a Comment

0 Comments