समस्याओं का हल | Short Moral Story In Hindi

समस्याओं का हल | Short Moral Story In Hindi

दोस्तों आप सभी का हमारी एक और blog post में स्वागत है। आज की इस blog post में एक hindi moral story पढ़ेंगे। आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन moral story hindi me


समस्याओं का हल 
(Solution Of Problems Story In Hindi)


चिंटू रोज अपने पापा के साथ पहाड़ों की तरफ घूमने जाया करता था। एक दिन बापू बेटे में अचानक ही पहाड़ की ऊंचाई पर पहले पहुंचने का competition लग गया।


दोनों ने दौड़ना शुरु ही किया था कि अचानक चिंटू के पापा रुक गए। चिंटू ने अपने पापा से पूछा अरे! आप रुक क्यों गए??


चिंटू के पापा : मेरे जूते में कुछ कंकड़ घूस गए हैं, मैं उन्हें निकालने के लिए रुका हूं।


चिंटू : मेरे जूते में तो बहुत सारे कंकड़ भर गए हैं लेकिन मेरे पास उन्हें निकालने का टाइम नहीं है क्योंकि अगर मैंने इन कंकड़ को निकालने पर ध्यान दिया तो मैं आपसे रेस हार जाऊंगा।


यह कहकर चिंटू दौड़ने लग गया और अपने पापा बहुत दूर निकल गया…


लेकिन कुछ टाइम के बाद चिंटू के पैर में कंकड़ चुभने के कारण बहुत तेज दर्द होने लगा इसलिए चिंटू की रफ्तार भी अब बहुत धीमी हो गई थी।


वह दर्द के मारे आधे रास्ते में ही बैठ गया और अपने पापा को रोते रोते आवाज़ लगाने लगा…


चिंटू के पापा ने देखा कि चिंटू का पैर तो खून से लथपथ था फिर चिंटू के पापा ने उसके जख्मी पैर पर मलहम लगाकर पट्टी करी और चिंटू को नसीहत दी कि हमें जिंदगी में परेशानी को कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि हमें problem का sollution ढूंढना चाहिए।


सीख
(Moral Of The Story)


हमें परेशानी यानी समस्या का हल जल्द से जल्द ढूंढकर उसे दूर करने की कोशिश करना चाहिए क्योंकि जब problem बड़ी बन जाती हैं तो बाद में बहुत पीड़ा देती हैं इसलिए पहले ही संभल जाओ तो अच्छा है

Read Also :

छिपा हुआ खजाना | Moral Story In Hindi

गुरू का सम्मान | Best Moral Story Hindi Me

ज्ञान का ढिंढोरा | Moral Story In Hindi

Post a Comment

0 Comments