Moral Story In Hindi जब हम पढ़ते हैं तो हम जीवन के उस बचपन के मोड़ पर आ जाते हैं जहां हमें दादी कहानियां सुनाई करती थी। परंतु बड़े होने पर हम सब कहानियां भूल जाते हैं। आइए उसी बचपन को याद करते हुए पढ़ते हैं एक रोचक Hindi Moral Story
ज्ञान का ढिंढोरा
(Hindi Moral Story)
एक समय की बात है कबीर बस्ती में एक आध्यात्मिक गुरुजी रहा करते थे।
उनका बहुत नाम था और उनसे मिलने हमेशा कोई ना कोई आया ही करता था।
एक दिन कोलकाता से एक आदमी गुरुजी से मिलने आया।
बातों बातों में ही वह बोला कि मैं बहुत दान करता हूं और यह कहते हुए वो न्यूज़पेपर में छपे अपने फोटो दिखाने लगा।
पेपर दिखाते हुए उस व्यक्ति ने गुरुजी से कहा देखिए मैंने कितना दान किया है....
तब गुरुजी विनम्र भाषा में बोले आपने तो सारा दान ही बेकार कर दिया....
अगर कोई व्यक्ति एक बार दान करता है तो उसका पुण्य कई जन्मों तक पाता है लेकिन आपको अब दान का एक भी पुण्य नहीं मिलेगा...
यह बात सुनते ही वह व्यक्ति हैरान हो गया और गुरुजी जी से पूछता हैं कि आखिर ऐसा मैंने क्या कर दिया???
मैं दान करता हूं तो पुण्य मुझे ही मिलेगा न!!!
तब गुरुजी ने कहा कि जो दान करता है वह किसी को यह नहीं बताता कि मैंने इतना दान किया और यहां पर ये किया.... वो किया....फलाना फलाना...
अगर आप अपने दान का जिक्र किसी दूसरे के साथ करते हैं तो आपका किया हुआ दान बेकार हो जाता है और आपको पुण्य की जगह पाप मिलेगा।
गुरुजी थोड़ी देर रुके और फिर बोले कि हमारे धर्मशास्त्रों में भी लिखा है कि हमें किसी भी दान पुण्य को करने के बाद उस दान के बारे में किसी को बताना नहीं चाहिए।
गुरुजी ने आगे कहा कि हमें अपने पैसे लोगों की मदद या सेवा कार्यों में खर्च करने चाहिए।
जो लोग अपनी धन संपत्ति गरीबो में दान करते हैं या फिर जरूरतमंदों को देते हैं उन पर ही भगवान की कृपा बरसती है।
हमें दान ऐसे करना चाहिए कि अगर हम अपने दाहिने हाथ से दान करें तो बाएं हाथ को पता न चले।
तब हमें पुण्य मिलता है अगर हम ढिंढोरा पीट के दान करेंगे तो हमें पुण्य की जगह पाप मिलेगा।
Read Also :
6 बेहतरीन रोचक कहानी | Best Moral Story In Hindi
4 रोचक प्रेरक कहानी | Best Short Story In Hindi
8 लघु कथाएं | Best Motivational Story In Hindi
2 प्रेरक कहानी | Prerak Kahani Hindi Me
3 स्वामी विवेकानंद की कहानियां | Swami Vivekananda Prerak Prasang
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.