5 सबसे लोकप्रिय नैतिक कहानियां | Top 5 Moral Story In Hindi

5 सबसे लोकप्रिय नैतिक कहानियां | Top 5 Moral Story In Hindi

दोस्तों कहानियों का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व है क्योंकि कहानियां हमें सही और गलत के बीच फैसला करना सीखाती है। आइए पढ़ते है ऐसी ही बेहतरीन Top 5 Moral Story In Hindi

 

#1 हर सूरत में मित्र तो मित्र ही होता है
(Moral Story In Hindi For Kids)


सुबह सुबह मंगोल का राजा चंगेज खान जब दरबारियों के साथ शिकार पर निकला तो उसके पास अपना दोस्त बाज था जिसकी पैनी निगाहे दूर दूर तक देख सकती थी जबकि राजा की बाकी सेना बड़े बड़े तीर धनुष से सजी हुई थी।


शिकारी टोली के बहुत कोशिश करने के बाद भी जंगल में कुछ हाथ न लगा तो सभी सैनिक खाली हाथ ही राजा के पास लौट आए।


इसलिए अब राजा की बारी थी। राजा चंगेज खान अकेले ही जंगल में शिकार के लिए निकल पड़े।


जंगल में भटकते रहने के कारण राजा काफी बुरी तरह थक गया था। उसे बहुत प्यास लग रही थी। बहुत बुरी प्रचंड गर्मी के दिन थे, जंगल में आस पास कहीं भी बहुत खोज बिन करने के बाद पानी कहीं नजर नहीं आ रहा था।


राजा चंगेज खान को काफी ढूंढने के बाद उसकी नज़र एक चट्टान की तरफ पड़ी जहां से बेहद पतली सी पानी की धारा बह रही थी…


राजा चंगेज खान खुशी से उछल पड़ा। उसने अपने कंधे पर रखे बाज को हटाया और अपने चांदी के प्याले को निकाला जो कि वो हमेशा अपने पास रखता था फिर पानी पीने चल दिया….


क्योंकि पानी की धारा बहुत ही पतली थी और धीरे धीरे बह रही थी इसलिए प्याले को भरने में बहुत टाइम लग रहा था…


लेकिन ये क्या जैसे ही प्याला भरा और राजा पानी पीने को हुआ तभी बाज ने सारा पानी गिरा दिया….


राजा को बहुत गुस्सा आया लेकिन उसे बाज बड़ा प्रिय था इसलिए उसने अपने गुस्से पर कंट्रोल कर लिया…


राज फिर से पानी भरने लगा लेकिन इस बार भी बाज ने सारा पानी गिरा दिया….


लेकिन इस बार राजा से गुस्सा सहा नहीं गया और उसने अपनी तलवार बाज के सीने में उतार दी।


फिर राजा प्याला भरने गया लेकिन इस बार पानी की धारा रुक गई थी…


जब राजा जलधारा का रास्ता देखने चट्टान पर गया तो उसने देखा कि वहां पर एक जहरीली नसल का मरा हुआ सांप पड़ा है जिसकी वजह से धारा से आने वाला सारा पानी भी जहरीला हो चुका था…


यानि कि अगर राजा प्याले का पानी पी लेता तो मर जाता लेकिन उसके प्रिय मित्र बाज ने अपनी जान पर खेलकर राजा को बचा लिया….


राजा चंगेज खान को अपनी गलती पर बहुत ही दुख हुआ।


वो मृत बाज के शरीर को राज दरबार में ले आया और उन्होंने उस बाज की सोने की मूर्ति बनवाने का आदेश जारी किया।


राज ने उस मूर्ति पर लिखवाया कि मित्र हर सूरत में मित्र ही होता है चाहे मित्र ऐसा करे जो आपको पसंद न हो।


सीख
(Moral Of The Story)


हमें इस Short Moral Stoy से ये सीख मिलती है कि गुस्सा बड़े से बड़े विनाश का कारण बनता है।


#2 छोटी सी गलती
(Moral Story In Hindi)


किसी ने क्या खूब कहा है इंसान अक्सर पत्थर से टकराकर गिरा करता है पहाड़ से नहीं। ये पंक्तियाँ इस प्रेरक कहानी में एक दम सटीक बैठती है।


एक बार की बात है दो दोस्त नदी पार करके दूसरे शहर जा रहे थे….


अचानक ही उन दोनों के बीच जरा सी बात पर बहस होने लगी…


बात कुछ ज्यादा बढ़ गई थी तो दूसरे दोस्त ने गुस्से में चप्पू को नाव के बीच में मार दिया जिसके कारण नाव में छेद हो गया और धीरे धीरे नाव में पानी भर गया…


पहला दोस्त बोला "मूर्ख आदमी तूने यह क्या कर दिया रे!!! अब हम अपने घर कैसे जाएंगे बे अब तो बिन मौत मारे जाएंगे यार!!!


अब हमारी नाव के डूबने से मौत निश्चित है!!!! मुझे तो बहुत डर लग रहा है!!!!!


दूसरा दोस्त बोला "भाई मुझे माफ कर दो!!! अनजाने में मुझसे ये गलती हो गई…


थोड़ी देर बाद नाव तो डूब गई लेकिन दोनों दोस्त किसी तरह तैरते तैरते नदी के किनारे पहुंच गए।


सीख
(Moral Of The Short Story)


  • हमें इस Prerak Story In Hindi से ये सीख मिलती है कि हमें छोटी सी भूल भी भारी पड़ सकती है।


  • छोटी छोटी गलतियां कब में को बड़ी बन जाती है इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल हो जाता है इसलिए दोस्तों भलाई तो इसी में है कि जितना हो सके छोटी छोटी गलतियों को करने से बचे।



#3 बार बार मुसीबतो का रोना बंद करो
(Best Moral Story In Hindi)


पालमपुर गांव में शमशेर के पास एक से बढ़कर एक लोग अपनी प्रोब्लम को लेकर आते थे और शमशेर चुटकी भर में उनकी प्रोब्लम को हल कर देता था।


कुछ लोग तो शमशेर के पास रोज आते थे और अपनी प्रोब्लम का रोना पीटते रहते थे….


इस बात से शमशेर बहुत परेशान हो चुका था!!!! शमशेर सोचने लगा इन लोगों को प्रोब्लम का इलाज बता दिया लेकिन ये तो फिर भी मेरे पास रोज रोज आ जाते हैं!! कुछ तो करना ही पड़ेगा….


उसके बाद शमशेर सभी लोगों को एक चुटकुला सुनाता है और वहां पर मौजूद सभी लोग जोर जोर से ठाका मारके हंसने लगते हैं!!!


शमशेर फिर दुबारा वही चुटकुला उनको सुनाता है लेकिन इस बार थोड़े बहुत लोग ही हंसते हैं!!!


शमशेर तीसरी बार फिर वही चुटकुला उनको सुनाता है लेकिन इस बार कोई भी नहीं हंसता!!!


फिर शमशेर कहता है "जब आप लोग एक मामूली से चुटकुले भर को बार बार सुनकर हँस नहीं सकते तो फिर तुम सभी बार बार अपनी प्रोब्लम का रोना क्यों पीटते रहते हो???? रोने से अच्छा है कि परेशानी के निवारण पर ध्यान दो।


सीख
(Moral Of The Motivational Story)


  • हमें इस Motivational Story In Hindi से ये सीख मिलती है कि समस्या का रोना नहीं, समाधान ढूंढना चाहिए।


  • समझदार प्रोब्लम का सॉल्यूशन देखता है जबकि बेवकूफ व्यक्ति परेशानियों में घिरकर रोता रहता है।



#4 अपने जीवन की वैल्यू करो
(Moral Story In Hindi For Kids)


एक बार क्लास में टीचर बच्चों को कुछ नया पाठ पढ़ाने के लिए एक बेहतरीन सबक सीखाते हैं। आइए पढ़ते हैं best motivational story in hindi


टीचर क्लास में एक 500 रुपए का नोट लेकर आते हैं और भी स्टूडेंट से पूछते हैं ये 500 का नोट कौन लेगा???


सभी बच्चें क्लास में हाथ ऊपर कर देते हैं!!!


फिर टीचर मोहन की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, मैं तुम्हें ये नोट दूंगा….फिर थोड़ी देर में मास्टर जी नोट उठाकर उसे बुरी तरह मरोड़ देते हैं और मिट्टी लगाकर नोट को बदहाल कर देते हैं!!!!


अब उस नोट को जमीन पर फेंककर फिर दुबारा बच्चों से पूछते हैं ये गंदा बदहाल मुड़ा हुआ नोट कौन लेगा??


इस बार भी भी सारे बच्चें हाथ उठा देते हैं!!!


अब टीचर नोट को उठाकर बच्चों को एक बेहतरीन सबक सीखाते हैं और कहते हैं बच्चों मैंने इस नोट को कितना मरोड़ा और कितना ही गंदा करा लेकिन फिर भी इसकी वैल्यू कम नहीं हुई…


दोस्तों ऐसा ही हमारे जीवन के साथ भी होता है। अगर हमारे जीवन में कुछ असफलता आ भी जाती है तो इसका मतलब ये कभी नहीं होता कि हमारे जीवन की वैल्यू घट गई इसलिए दोस्तों अपने जीवन की वैल्यू करना सीख लो बहुत बढ़िया रहोगे।


#5 लालच का फल 
(Short Story In Hindi)


शामलीपुर के जंगल में तालाब के पास एक बड़ा ही बुढ़ा शेर रहता था। बुढ़ापे के कारण वो बहुत कमजोर पड़ गया था। 


उसके दांत गिर गए थे और नाखून, पंजे भी काफी कमजोर पड़ चुके थे। न तो वो बूढ़ा शेर किसी का शिकार कर सकता था और न ही दौड़ सकता था।


जैसे तैसे वो बूढ़ा शेर अपना जीवन काट रहा था….


बूढ़े शेर के पास एक सोने का कंगन था, जब कोई तालाब के पास से गुजरता था तो शेर उसे कंगन दान में देने की बात करता और कहता मैं अब धर्मात्मा बन गया हूं मेरा भरोसा करो!!!


लेकिन कोई भी राहगीर उसकी बात पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं करता था और सभी अपने अपने काम पर चले जाते थे….


एक बार की बात है तालाब के पास से रामू नाम का व्यक्ति गुजर रहा था!!! 


उसको देखते ही शेर ने बोला भैया जल्दी से इस तालाब में नहा लो और मेरे पास आ जाओ!!!!


मैं तुम्हें सोने का कंगन दूंगा!!! मेरा अंतिम समय बहुत करीब आ गया है। मैं अपनी मौत से पहले तुम्हें ये कंगन दान करना चाहता हूं!!!


शेर की दान पुण्य की बात सुनकर रामू तलाब में नहाने के लिए कूद पड़ा लेकिन जैसे ही वो तलाब में कूदा उसका पैर अंदर दलदल में फंस गया।


शेर उसको तालाब के दलदल में फंसा देख बड़ा खुश होता है!!!


शेर ने उस व्यक्ति से कहा तुम चिंता क्यों करते हो तुम्हें मैं अभी छुड़ा देता हूं!!!


धीरे धीरे शेर उसके पास पहुंचा और उस व्यक्ति को मारकर खा गया।


सीख

(Moral Of The Short Story)


  1. हमें लालच नहीं करना चाहिए, लालच बुरी बला है।

  2. लालच ही इंसान का खात्मा करता है।

  3. लालच ही एक ऐसा जाल है जिसके मकड़ जाल में फंसकर इंसान अपना पतन कर लेता है।


#6 दयालुता की खुशी
(Short Story In Hindi For Kids)


सुदामा अपने दयालु और जरूरतमंदों की सेवा के लिए पूरे ढोलकपुर गांव में मशहूर था। एक बार सुदामा पास के ही एक घने जंगल से जा रहा था तभी उसे रास्ते में एक नन्ही सी चिड़िया जमीन पर पड़ी हुई दिखी उसके पंख भी बुरी तरह टूट चुके थे!!!


सुदामा को नन्ही चिड़िया पर तरस आ गया और देखभाल के लिए उसने उसका एक छोटा सा घोंसला बनाया और कुछ दिन की सेवा पानी के बाद वो नन्हीं चिड़िया पूरी तरह ठीक हो गई!!!


अब नन्हीं चिड़िया उड़ने के लिए भी तैयार हो गई थी।


सुदामा ने सोचा क्यों न अब उसे पूरी तरह आजाद कर दिया जाए!!


इसके बाद सुदामा ने नन्ही चिड़िया को जंगल में जाकर आजाद कर दिया लेकिन ये क्या!! चिड़िया तो दोबारा से आकर सुदामा के कंधे पर बैठ गई जैसे मानो सुदामा को वो thank you बोल रही हो!!!


सुदामा को नन्ही चिड़िया की मदद करके बहुत ही खुशी हुई।


सीख
(Moral Of Short Story)


  1. हमें सुदामा की तरह दूसरो के प्रति दयालु होना चाहिए।

  2. हमारे भीतर हर प्राणी के प्रति दया और मदद का भाव होना चाहिए।

  3. दया और करुणा वो महान गुण है जो हमारे जीवन में बड़ा बदलाव लाने में सहायक होते हैं।


Related To Post :


हार के आगे जीत है | लक्ष्य नाम की चिड़िया | दो जबरदस्त मोटिवेशनल कहानियां


5 बेहतरीन रोचक कहानियां | 5 Best Moral Stories In Hindi


हार के भी हार नहीं मानूंगा | Best Moral Story In Hindi


बेहतरीन प्रेरणादाई कहानी | Motivational Story

Post a Comment

0 Comments