रविचंद्रन अश्विन की जीवनी | Ravichandran Ashwin Biography In Hindi

रविचंद्रन अश्विन की जीवनी | Ravichandran Ashwin Biography In Hindi

साउथ इंडिया के थलाइवा कहलाने वाले Ravichandran Ashwin के बारे में बेहद रोचक जानकारी आज हम यहां अपनी इस शानदार पोस्ट में पढ़ेंगे। आज हम Ravichandran Ashwin Ki Jivni पढ़ेंगे। Ashwin ने कैसे आम आदमी से असाधारण क्रिकेटर बनने का सफर  तय किया है आइए जानते हैं :


रविचंद्रन अश्विन की जीवनी

(Ravichandran Ashwin Biography In Hindi)


रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले अद्भुत खिलाड़ी हैं जो कि बल्लेबाजी बाएं हाथ(lefty) से गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी भी करते हैं 


यह ऐसी चीजें हैं जो इन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है। इसकी वजह से अश्विन विश्व में काफी प्रसिद्ध है। इन्होंने क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है और नए नए रिकॉर्ड बनाए है

  

रविचंद्रन अश्विन का परिचय


अश्विन का पूरा नाम रविचंद्रन अश्विन है। लोग रविचंद्रन अश्विन को प्यार से ऐश कह कर बुलाते हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1986 में हुआ था


उनका जन्म भारत में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित गांव मायलापुर में एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था जो तमिलनाडु में तमिल परिवार से संबंध रखता है।


उनकी उम्र (2023 तक) 36 वर्ष है उनका जन्म दिवस 17 सितंबर को आता है। उनका व्यवसायिक जीवन क्रिकेट खेलना और अन्य व्यापार करना है।


उन्होने क्रिकेट की दुनिया में  गेंदबाज और ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है। उनका धर्म हिंदू है और उनकी हाइट 1.88 मीटर है। 


रविचंद्रन अश्विन का परिवार


अश्विन के पिता का नाम रविचंद्रन है जो रेलवे में काम करते थे। साथ ही वह फॉर्मल क्लब में क्रिकेटर भी थे।


इनकी माता का नाम चित्रा है जो एक गृहिणी (Housewife) है। उनकी पत्नी का नाम प्रीति नारायणन है। 


अश्विन और प्रीति का विवाह 2011 में हुआ था। उनकी बेटियों के नाम अखीरा अश्विन और आध्या अश्विन है 



रविचंद्रन अश्विन की शिक्षा


अश्विन ने अपनी स्कूली पढ़ाई शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से की


उन्होंने अपनी बाकी की पढ़ाई श्री सुब्रमण्यम नादर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ( एसएसएन ) चेन्नई से पूरी की।


उन्होंने शिक्षा में प्रौद्योगिकी में बी टेक किया है और उनके कोच का नाम सी के विजय और चंद्रा है।


उनकी घरेलू टीम तमिलनाडु है और उनकी प्रमुख टीमें भारत तमिलनाडु में चेन्नई सुपर किंग्स , राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, वोसटर शायर, किंग्स इलेवन पंजाब, नॉटिंघमशायर और दिल्ली कैपिटल्स है


रविचंद्रन अश्विन का शुरुआती क्रिकेट करियर


रविचंद्रन अश्विन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था और उनके पिता भी क्रिकेट खेला करते थे। इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन के पिता अश्विन को क्रिकेटर बनाना चाहते थे और अश्विन के पिता अश्विन को क्रिकेट के लिए काफी सपोर्ट करते थे और हमेशा उनका साथ देते थे।


रविचंद्रन अश्विन ने बचपन में 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट  खेलने लग गए थे।


वह बचपन से ही काफी मेहनती थे जिसके चलते उन्हें काफी जल्दी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। 


शुरुआत के दिनों में अश्विन ने क्रिकेट में सिर्फ बल्लेबाजी करना शुरू की थी फिर बाद में वह स्पिन गेंदबाजी करने लगे जिस वजह से उन्हें स्पिन गेंदबाजी में महारत हासिल हुई ।


जब अश्विन 14 साल के थे तब उनका एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट भी हुआ जिस कारण अश्विन को खुद से क्रिकेट को दूर करना पड़ा और फिर बहुत जल्द अश्विन ने फिर से क्रिकेट की दुनिया में वापस कदम रखा।


रविचंद्रन अश्विन का घरेलू क्रिकेट करियर


रविचंद्रन अश्विन की लगातार सफलता देखने के बाद उन्हें बहुत ही जल्द ही घरेलू क्रिकेट खेलने का अवसर प्राप्त हुआ 


सन 2006 में रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु क्रिकेट टीम की तरफ से पहली बार क्रिकेट खेला और ऐसे ही चलते रविचंद्रन अश्विन ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।


घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग ) में खेलने का अवसर मिला 


रविचचंद्रन आश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर


रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें सन 2009 में आईपीएल में उन्हें अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। 


यहां पर भी रविचंद्रन अश्विन का शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन रहा जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन को 2010 में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीएय क्रिकेट खेलने का मौका मिला। 


जब रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही उन्होंने क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की और उन्हें भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया


रविचंद्रन अश्विन का एकदिवसीय क्रिकेट केरियर


रविचंद्रन अश्विन ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ की थी।


अश्विन ने अपने पहले ही वनडे मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी लिए। 

 

आश्विन ने अब तक 113 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं जहाँ रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 707 रन बनाए हैं और वहीं उन्होंने 151 विकेट लिए हैं


रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट मैच क्रिकेट करियर


आश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच 6 नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अश्विन ने पहले टेस्ट मुकाबले में बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया और उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे।


अश्विन ने अब तक 94 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 489 विकेट हासिल किए है और वहीं उन्होंने 3185 रन भी बनाए हैं


रविचंद्रन अश्विन का T20 क्रिकेट करियर


अश्विन ने अपने पहले T20 मैच की शुरुआत जिंबाब्वे के  खिलाफ 12 जून 2010 को की थी। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 1 विकेट हासिल किया था।


अश्विन ने T20 में 72 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 72 ही विकेट हासिल किए हैं।


रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल में क्रिकेट करियर


रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से 18 अप्रैल 2009 को आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने आईपीएल में 180+ से ज्यादा मैच खेले हैं जहां उन्होंने 150+ से ज्यादा विकेट लिए हैं और 600+ से ज्यादा रन बनाए हैं


रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स टीम में खेल चुके हैं


वर्तमान में अश्विन राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हैं।


रविचंद्रन अश्विन को मिले पुरस्कारों की सूची


रविचंद्रन अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रुप में 2012 में चुना गया था।


अश्विन को अर्जुन पुरस्कार 2014 में दिया गया।


सन 2010 से लेकर 2011 तक और वह 2015 से लेकर 2016 तक उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई की तरफ से दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दिया गया है


अश्विन को साल 2016 में आईसीसी की तरफ से टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है।


अश्विन को साल 2016 में आईसीसी के तरफ से साल 2011 से लेकर 2020 तक की बेस्ट ICC टेस्ट टीम की टीम में जगह मिली थी।


Related To Post :


रोहित शर्मा की साधारण से असाधारण बनने दिलचस्प कहानी


गरीबी से अमीरी का सफर कैसे तय किया : ऋषभ पंत की दिलचस्प कहानी

Post a Comment

0 Comments