अमेरिकन Thomas Edison को Thomas Alva के नाम से भी जाना जाता था। Thomas Alva Edison का जन्म 11 फरवरी 1847 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था।
थॉमस अल्वा एडिसन (1847 - 1931) : एक महान वैज्ञानिक की दिलचस्प कहानी
[Thomas Alva Edison]
थॉमस एडिसन के बहुत से अविष्कारों में से एक इलेक्ट्रिक लाइट बल्ब है जिसके लिए वो पूरी दुनिया में जाने जाते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब थॉमस एडिसन ने स्कूल जाना शुरू किया था तो स्कूल ने उन्हें पागल घोषित कर दिया था और इसी कारण उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया था।
थॉमस अल्वा के बचपन की जुडी कुछ बाते
जब थॉमस अल्वा प्राइमरी स्कूल में पढ़ा करते थे तो उनकी टीचर ने उन्हें पत्र लिखकर दिया और कहा कि ये अपनी मां को दे देना। जब थॉमस घर पहुंचे और उन्होंने अपनी मां को वह पत्र दिया तो थॉमस की मां रो पड़ी...
थॉमस अल्वा ने अपनी मां से रोने का कारण पूछा तो उनकी मां ने कहा बेटा कुछ नहीं...
फिर थॉमस की मां कहती हैं ...
बेटा इसमें यह लिखा है कि आपका बेटा पढ़ाई में बहुत होशियार है और हमारे स्कूल में ऐसे टीचर नहीं है जो आपके बेटे को पढ़ा सकें इसलिए आप अपने बेटे को खुद ही पढ़ाइए...
अपनी मां की बात सुनकर थॉमस एडिसन को लगा कि वह सच में बहुत होशियार है और अपनी मां से ही पढ़ने लिखने लगा...
उन्हें पढ़ लिखकर कई वर्ष बीत चुके थे और अब वह एक बहुत बड़े वैज्ञानिक बन चुके थे। उनकी मां का स्वर्गवास भी हो चुका था...
तभी वह घर में 1 दिन कुछ पुरानी यादें ढूंढ रहे थे और तभी ढूंढते हुए उन्हें वहीं पत्र मिला जो उनकी टीचर ने उनकी मां को देने के लिए कहा था...
वह पत्र पढ़ने के बाद थॉमस बहुत रोने लगे उस पत्र में लिखा था कि आपका बेटा कुछ भी पढ़ने-लिखने में समर्थ नहीं है। वह हमारे स्कूल में नहीं पढ़ सकता। अब उन्हें स्कूल न भेजें इसलिए आप उसे खुद ही उसे पढ़ाएं...
यह सब पढ़ने के बाद थॉमस एडिसन ने अपनी डायरी में लिखा कि एक महान मां ने जो पढ़ने लिखने में काफी कमजोर और असमर्थ था उस बच्चें को सदी का महान वैज्ञानिक बनाया।
Related To Post :
नीरज चोपड़ा भारत की शान | Niraj Chopra Biography In Hindi
विराट कोहली जीवनी | Virat Kohli Biography In Hindi
ऋषभ पंत की दिलचस्प कहानी | Rishabh Pant Jivani
रोहित शर्मा की दिलचस्प कहानी | Rohit Sharma Biography In Hindi
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.