इंसान की कीमत | Moral Story In Hindi For Students

इंसान की कीमत | Moral Story In Hindi For Students

आज की इस आभासी दुनिया में इंसान पढ़ना भूल गया हैं और वो अपना सारा समय फोन में ही बिता देता है और उसे इसका पता भी नहीं होता। इस कारण स्ट्रैस जैसी बीमारियां इंसान के दिमाग में अपनी पैठ जमाती जा रही है। इसलिए हम अगर अपने जीवन में पढ़ने की आदत को अपनाते हैं तो एक थॉट प्रोसेस शांत होता हैं और मन भी शांत रहता है आइए पढ़ते हैं ये motivational story in hindi :

इंसान की कीमत

(Moral Story In Hindi)


एक बार एक शिक्षक ने अपने छात्रों को एक अनोखा पाठ पढ़ाने का फ़ैसला किया




और, अपने सभी बच्चों को जीवन के बारे में एक अच्छी सीख देने के लिए सोचा।


शिक्षक बच्चों के सामने कक्षा में 100 रूपए का एक नोट निकालते हैं और सभी बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहते है कि यह नोट किसे चाहिए?


कुछ देर सब बच्चे शांति से एक-दूसरे की ओर देखते रहते हैं। उसके बाद उनमें से एक बच्चा कहता है कि मुझे चाहिए।


फिर धीरे-धीरे और बच्चे भी कहने लगते हैं कि यह नोट मुझे चाहिए।


अब शिक्षक इस नोट को अपने मुट्ठी में बंद करके उस 100 के नोट को बुरी तरह कुचल देते है और फिर पूछते है कि क्या अब भी यह नोट आप लोगों को चाहिए?


बच्चों का जवाब अब भी हां में ही होता है।


थोड़ी देर बाद....


शिक्षक ने उस नोट को जमीन पर पटककर अपने जूते से कुचल दिया और गंदा कर दिया।


उसके बाद वह सब बच्चों से पूछते हैं कि क्या यह 100 का नोट आपमें से किसी को चाहिए मगर इस वक्त भी हर बच्चा कहता है कि हां! यह नोट उन्हें चाहिए। 


सुनो सबकी करो अपने मन की


शिक्षक इस स्थिति पर थोड़ी देर के लिए रुक जाते हैं।


और, उस नोट को सबकी ओर दिखाते हुए कहते हैं कि देखो! यह नोट की कीमत कम नहीं हुई इसके बावजूद कि मैंने इसे कुचल दिया और अपने जूते से रगड़ दिया।


इस तरह शिक्षक ने अपने छात्रों को यह सिखाया कि चाहे कैसी भी परिस्थितियों की धूल उसके ऊपर गिर जाए, इंसान की काबिलियत और उसकी कीमत कभी कम नहीं होती।


इसी वजह से इंसान को अपनी कीमत बनाकर रखनी चाहिए, ताकि उसके साथ जीवन में कैसी भी परिस्थिति आ जाए फिर भी उसकी कीमत कभी कम न हो। 


सीख 

(Moral Of The Story)


यह कहानी हमें सिखाती है कि हमें अपनी कीमत कभी कम नहीं होने देनी चाहिए। चाहे! हमारे जीवन में कैसी भी परेशानियां क्यों न आ जाए, हमें हमेशा अपनी कीमत बनाकर रखनी चाहिए हम जैसे है, हमें अपनी कीमत वैसी ही सदैव सबकी नजर में बनाकर रखनी चाहिए ताकि लोगों के बीच आप की अहमियत बनी रहे। 


यह भी पढ़ें :


बिल गेट्स की 5 आदतें जिनसे वो अमीर बनें


दुर्गा भाभी कौन थी


संघर्ष का क्या महत्त्व है?


अभ्यास का क्या महत्त्व है?


मां का प्यार


फांसी की सजा


हार के आगे जीत है


8 बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां






Post a Comment

0 Comments