सांप और आरी || Short Story In Hindi

सांप और आरी || Short Story In Hindi

एक शानदार Short Moral Story In Hindi जो आपको सकारात्मक ऊर्जा से भर देगी। आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन रोचक Prerak Story In Hindi 

 


सांप और आरी

(Moral Story In Hindi)

एक समय की बात है एक सांप किसी गोदाम में घुस गया और उस गोदाम में रोशनी न होने के कारण वह किसी चीज से टकरा गया।


टकराने पर उसके शरीर में खरोच आ गई जिससे सांप को गुस्सा आ गया।


और उसने अपना फन उठाकर उस चीज पर कस के वार किया।


और फिर क्या गुस्से में वार करने की वजह से उसका मुंह भी जखमी हो गया। 


सांप को और अधिक गुस्सा आया।


और फिर गुस्से पर किसका जोर चलता है उसने अपनी पूरी शक्ति लगाकर उस चीज से लिपट गया।


और अब उस चीज से सांप का दम घुटने लगा।


मगर वह चीज कुछ और नहीं एक आरी थी।


सांप जितना ज्यादा उस धारदार आरी से लिपटता गया उसका शरीर उतना ही जख्म से भरता गया।


उसने आरी को कसकर लपेटे में लेकर आरी का दम घोटने का प्रयास किया।


और फिर क्या सांप का पूरा शरीर लहू लुहान हो गया।


और वह अपनी जान गवा बैठा। 


अगले दिन सुबह जब मालिक ने गोदाम का दरवाजा खोला तो उसने एक सांप को आरी से लिपटा हुआ....


और मरा हुआ पाया....


वह हंसने लगा और यह बात हर किसी को बताने लगा कि देखो! गुस्से पर किसी का जोर नहीं है।


और जो अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं कर सकता उसका यही हाल होता है। 



सीख

(Moral Of The Story)


इस motivational story in hindi कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें हमेशा अपने गुस्से को नियंत्रित रखना चाहिए गुस्से में अपना आपा खोकर जो व्यक्ति फैसला लेता है वह उसी सांप की तरह मर जाता है।


Related to Post :


कीमत संतोष की


कुछ तो कर यूं ही मत हार


Read Also :


मैं बहरा था बहरा हूं और बहरा रहूंगा


 इंसान की कीमत


Post a Comment

0 Comments