अपराधी कौन | Moral Story For Students

अपराधी कौन | Moral Story For Students

इंसान आज के समय में बहुत लालची हो गया है वो अपने मुनाफे के लिए कुछ भी मतलब कुछ भी करने को तैयार है, चाहे उससे किसी का भला हो या बुरा हो। उसकी इंसान को बिल्कुल भी चिंता नहीं रहती, आइए पढ़ते हैं ये बेहतरीन रोचक moral story in hindi


अपराधी कौन
(Moral Story In Hindi)


एक बार बहुत सारे व्यापारी किसी तट से दूसरे तट तक जाना चाहते थे और इसके लिए वे बड़े से जहाज में सवार हो गए।


जब वह बड़ा जहाज एक तरफ से चलना शुरू हुआ।


तब सारे व्यापारी उसमें अपना सारे पैसे रखकर मस्ती मारते हुए अपने सफर की ओर आगे चल दिए।


इस सफर में उन्हें कई दिन लगने थे.....


और वो धीरे धीरे अपने सफर का आनंद उठाते हुए आगे बढ़ रहे थे.....


वे अपने सफ़र में आगे बढ़ ही रहे थे तभी अचानक तभी तेज हवाएं भी चलने लगी जिससे जहाज में काफी तेज हलचल मच गई।


और जहाज को चलाने वाला व्यक्ति अपना काबू खो बैठा.....


जहाज बेकाबू होकर समुद्र में इधर-उधर तेज हवाओं के रास्ते चलने लगा.....


और अचानक एक बड़े से चट्टान से टकरा गया।


जहाज में बड़ी दरार आ गई जिससे उसमें पानी भरने लगा।


और सभी व्यक्ति चिल्लाने लगे...


धीरे-धीरे उस ठंडे पानी की मात्रा तेज होने लगी....


और सभी व्यक्ति उस जहाज में मर जाते हैं....


उस जहाज में जितने व्यापारी सफर कर रहे थे सब उस पानी में डूबकर मर गए मगर एक व्यापारी बच गया वह समुद्र में बहता हुआ तट पर आ गया।


और सुबह उसकी आंख खुली तो वह अपने सभी साथियों के बिना एक तट पर पड़ा हुआ था।


और वह जोर-जोर से समुद्र की ओर देखकर उस पर चिल्लाने लगा।


और कहने लगा कि यह समुद्र एक हत्यारा है जो मासूम लोगों की जान ले लेता है......


पहले तो स्वयं को शांत दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।


और जब लोग समुद्र में आते हैं तो एक भयानक जानवर का रूप ले लेता है।


और उन्हें खा जाता है.....


वह समुद्र को बहुत भला बुरा कहने लगा। 


कुछ देर यह सुनने के बाद समुद्र में से एक खूबसूरत जलपरी निकली.....


और उसने उस व्यापारी को कहा कि इस घटना में उसका कोई हाथ नहीं हैं ये तो हवाएं तेज आ जाती है.......


और बिना उसकी अनुमति के उसे परेशान करती है जिस वजह से समुद्र की लहरें बड़ी हो जाती है।


और इस तरह जहाज को तकलीफ होती है इस वजह से उस व्यापारी का असली दुश्मन वह हवा है। 


वह व्यापारी उस हवा को भला बुरा कहने लगता है।


तभी हवा का एक बवंडर उसके सामने आता है और उसमें से आवाज आती है कि हवा का कोई दोष नहीं है।


सूर्य जब अपनी गर्मी तेज करता है तब समुद्र के ऊपर की हवा गर्म होकर भाप का रूप ले लेती है।


और ऊपर जाने लगती है उस स्थान को दोबारा हवा से भरने के लिए हवा को वहां आना पड़ता है।


जब सूर्य ज्यादा तेज गर्मी दिखाता है तब समुद्र की लहर के ऊपर की हवा बड़ी तेजी से भाप बनती है।


इस वजह से हवा की रफ्तार तेज हो जाती है।


और समुद्र में लहरें बनने लगती है जिससे जहाज को तकलीफ होती है......


इस वजह से उस व्यक्ति का असली अपराधी वह सूर्य है जो अपनी गर्मी को तेज कर लेता है। 


वह व्यक्ति सूर्य को बुरा भला कहने लगता है.....


और तभी सूर्य अपनी रोशनी तेज करते हुए उस व्यापारी को कहता है कि जब फैक्ट्रियों में अधिक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है तो उससे निकलने वाली अशुद्ध हवा हमारे वातावरण का तापमान बढ़ा देती है।


सूर्य जानबूझकर कभी अपना तापमान इतना नहीं करता जिससे लोगों को तकलीफ हो। 


वह व्यक्ति जोर-जोर से चिल्लाने लगता है कि आखिर यह कंपनियां कौन है जो इतना केमिकल निकालती है कि हमारे आसपास का वातावरण गर्म हो जाता है।


यह सुनकर पास तट पर खड़ा एक व्यक्ति उस व्यापारी को कहता है कि कल रात जिन लोगों की मौत उस तूफान में हुई थी उस तूफान में मरने वाले लगभग सभी व्यापारी बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों के मालिक थे। 


अब वह व्यापारी किसी को कुछ नहीं कह पा रहा था वह मायूस होकर बैठा था और समझ नहीं पा रहा था कि आखिर अपराधी कौन है। 


सीख

(Moral Of The Story)


अगर आप लालच में कोई काम गलत तरीके से करते हैं तो उसका खामियाजा आपको कभी न कभी भुगतना पड़ता है। जैसे कि गलत केमिकल का इस्तेमाल करने वाले उन व्यापारियों को भुगतना पड़ा


Realted To Post :


4 बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां


6 बेहतरीन प्रेरणादाई कहानियां


Read Also :


आखिरी कोशिश


सच्चाई की ताकत


हो सकता है


अपनी वैल्यू को बढ़ाओ



Post a Comment

0 Comments