आज अच्छा तो कल खुद अच्छा बनेगा | Motivational Quotes In Hindi

आज अच्छा तो कल खुद अच्छा बनेगा | Motivational Quotes In Hindi

अपना कल बेहतर बनाने के जरूरी होता है आज बेहतर हो और इसमें अहम रोल निभाती हैं हमारी आदतें। इस दौड़ती भागती जिंदगी में हम अपनी अच्छी आदतों और गंदी आदतों की तरफ ध्यान नहीं देते। हमें इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है। आइए पढ़ते हैं Motivational Quotes In Hindi 


आज अच्छा तो कल खुद अच्छा बनेगा
(Motivational Quotes In Hindi)


सारा खेल हमारी आदत का होता है, अगर हमारी आदतें अच्छी है तो कल अच्छा होगा ही होगा।


गंदी आदत तो दो मिनट में लग जाती है लेकिन मुश्किल तो अच्छी आदतों को अपनाना होता है


गंदी आदतों को छोड़ना मुश्किल होता है और अच्छी आदतों को अपनाना तक मुश्किल जान पड़ता है।


एपीजे अब्दुल कलाम सर ने भी कहा था कि हम अपना कल बदल नहीं सकते लेकिन अगर हम अच्छी आदतें अपना लेंगे तो कल अपने आप अच्छा बन जाएगा


हमें पता होता है कि हमारे लिए क्या अच्छा है और क्या गलत फिर भी ज्यादातर इंसान गलत रास्ते पर ही चलते हैं।


आज जरुरत है तो समझदार लोगों की और अच्छी सोच वाले लोगों की क्योंकि गंदी आदतों के भेष में छिपा खूंखार इंसान जानवरो से भी खौफनाक होता है


आज बदल लिया तो समझो कल आपकी मुठ्ठी में होगा। कोई भी मायका लाल आपका बाल भी बाका नहीं कर पाएगा।


Read Also :


हम कहां है | Motivational Article In Hindi


जीवन का चक्र | Motivational Article In Hindi


जीवन को ठहरने मत दो | Motivational Article In Hindi.


जिसकी लाठी उसकी भैंस नहीं है | Motivational Article In Hindi


रैपिडो से पैसा कैसे कमाते हैं | Rapido Se Paise Kaise Kamate Hai


Youtube से पैसा कैसे कमाते हैं | How To Earn Money Through YouTube

Post a Comment

0 Comments