बिना कोचिंग के बनी IAS OFFICER : Preeti Beniwal

बिना कोचिंग के बनी IAS OFFICER : Preeti Beniwal

जब भी कोई विद्यार्थी UPSC परीक्षा की तैयारी करने की बात करता हैं तो अमूमन वो अपने क्षेत्र की सबसे बेस्ट कोचिंग ढूंढता हैं लेकिन प्रीति बेनीवाल ने अपनी इस सफलता से ये बता दिया है कि बिना कोचिंग के भी UPSC में कामयाबी हासिल की जा सकती है


बिना कोचिंग के बनी IAS OFFICER : Preeti Beniwal


UPSC को भारत की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। लाखों विद्यार्थी हर साल इसकी परीक्षा देते है और कुछ हजार की संख्या में ही सलेक्शन पाते हैं। 


IAS Preeti Beniwal Biography: आज हम आपको बताएंगे प्रीति बेनीवाल के बारे में जिन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत से उतार चढ़ाव देखे लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी UPSC की तैयारी में लगी रही। आइए जानते हैं प्रीति बेनीवाल की संघर्ष गाथा IAS Preeti Beniwal Success Story In Hindi:


IAS Preeti Beniwal Jivni: प्रीति बेनिवाल हरियाणा में करनाल जिले की रहने वाली है। प्रीति ने इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग M.Tech किया है। IAS बनने से पहले प्रीति FCI में जॉब करती थी


प्रीति बेनीवाल की जिंदगी में साल 2016 में एक बड़ा मोड़ आया। FCI में प्रमोशन का एग्जाम देने के लिए जब वह ट्रेन से जा रही थी तब एक बड़ा हादसा हो गया उनका पैर फिसलने से वो ट्रेन की पटरियों के बीचो-बीच गिर गई। प्रीति को स्थानीय लोगों ने इस जानलेवा हादसे से किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया लेकिन इस हादसे के बाद प्रीति को एक दो नहीं बल्कि 14 सर्जरी करवानी पड़ी थी। 


इससे भी बड़ा टर्निंग प्वाइंट उनकी लाइफ में तो जब आया जब ससुराल वालों ने भी उनका साथ छोड़ दिया। जीवन में इतने उतार चढ़ाव देखने के बाद उन्होंने खुद अपने बलबूते IAS की तैयारी करने की ठान ली और बगैर कोचिंग के उन्होंने UPSC 2020 की परीक्षा क्रैक भी कर ली।


प्रीति बेनीवाल ने पूरे भारत में 754वी रैंक हासिल की और आज प्रीति सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो ये सोचती है कि अब तो वो लाइफ में कुछ नहीं कर पाएंगी।


दोस्तों मैंने तो IAS Success Story से एक बात सीख ली है कि जब भी तुम अपने लिए तरक्की के सारे रास्ते बंद पाओगे और उसके बाद भी तुम अपने लक्ष्य के लिए लड़ते जाओगे तो समझ लेना वो लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही बना है। 


वर्तमान में वह दिल्ली विदेश मंत्रालय में कार्यरत है। प्रीति बेनिवाल ने एक बार अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिताजी ने उनका खूब हौसला अफजाई करी और उनकी सफलता में भरपूर मदद करी।


हमें IAS अफसर प्रीति बेनिवाल की इस सफलता से सीखना चाहिए कि विषम से विषम परिस्थितियों में भी कुछ न कुछ पॉजिटिव जरुर छुपा होता है। अगर हम विषम परिस्थितियों में भी खुद को मोटिवेट रखते हैं और अपने लक्ष्य के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।


Related To Post :







Post a Comment

0 Comments