UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी लाखों स्टूडेंट करते हैं और उनमें से मात्र 10 प्रतिशत से भी कम IAS बन पाते हैं। भारत की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक यूपीएससी है। आइए जानते है IAS अफसर अनु कुमारी की Motivational Story
हरियाणा के सोनीपत जिले की रहने वाली अनु कुमारी ने कठिन संघर्ष के बाद UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल की है। अनु कुमारी ने सिविल सेवा परीक्षा की जब तैयारी शुरू की थी तब वो अपने बेटे से दो साल तक दूर रही थी ताकि एग्जाम की तैयारी तरीके से कर पाए।
अनु कुमारी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में B.SC (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया है और IMT नागपुर से वित्त और विपणन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
IAS ऑफिसर बनने के लिए उन्होंने अपनी जॉब तक छोड़ दी थी। दोस्तों वो कहते है न कि कुछ बड़ा पाने के लिए काम भी तो बड़े बड़े करने पड़ते हैं। ऐसा ही किया अनु कुमारी जी ने। मेरा पर्सनली ये मानना है कि उनकी निर्णय करने की शक्ति अदभुत रही जिसके बलबूते वो IAS जैसे बड़े एग्जाम को क्रैक कर पाने में कामयाब हो पाई।
दोस्तों हमारे भीतर भी बहुत सी ऐसी ही छुपी हुई शक्तियां होती है बस हमको तो सिर्फ उन शक्तियों को पहचानकर अपने जीवन में उतारने की जरुरत होती है।
अपने टॉपिक पर दुबारा आते हैं….
UPSC की परीक्षा में अनु कुमारी जी ने अपना पहला प्रयास साल 2016 में किया और वो केवल 1 नंबर से पेपर में रह गई थी।
यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने के लिए अनु कुमारी ने अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी जब जाकर वो पास ही नहीं हुई बल्कि उन्हें AIR में दूसरा स्थान हासिल हुआ। वर्तमान समय में अनु कुमारी जी केरल कैडर में अपनी सेवाएं दे रही है।
आईएएस अनु कुमारी की सफलता से हम सीख सकते हैं कि हमें कोशिश करना नहीं छोड़ना चाहिए। आप हर चुनौती का सामना करने के लिए खुद को तैयार रखो। हार जीत तो जीवन का हिस्सा हैं। आज अगर हार है तो एक न एक दिन जीत भी मिलेगी।
Related To Post :
चार बार फेल हुई लेकिन फिर भी नहीं मानी हार | IAS Officer's Struggle Story
आईएएस पूज्य प्रियदर्शिनी | लगातर 3 बार फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी
प्रतिभा वर्मा आईएएस का सफर | IAS Struggle Story
स्मिता सभरवाल | IAS Success Story
Nishant Jain Success Story | IAS Officers Struggle
पेट्रोल पंप पर तेल भरने वाले का बेटा 23 साल की उम्र में बना IAS अधिकारी | IAS Success Story
0 Comments
If you have any doubts let me know and thanks for giving your valuable time to visit my site.